पीएम मोदी के मास्टर स्ट्रोक से गदगद हैं नीतीश

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। कोरोना काल में केंद्र सरकार के बड़े फैसले ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) खुशी बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐलान के बाद कि नवंबर तक गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जायेगा, नीतीश कुमार गदगद हैं।मुख्यमंत्री नीतीश ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है।

पीएम मोदी को टैग कर ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश ने लिखा है कि प्रधानमंत्री द्वारा गरीब कल्याण योजना का विस्तार करते हुए गरीबों को 5 माह का अतिरिक्त मुफ्त राशन देने की घोषणा के लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं और आभार व्यक्त करता हूँ। दरअसल केंद्र सरकार की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दोहरी खुशी लेकर आई है। बिहार में अक्टूबर नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा गरीबों को केंद्र की तरफ से दिया जाने वाला मुफ्त अनाज सरकार के लिए सकारात्मक माहौल बनाएगा।

कोरोना काल में गरीबों का संकट देखते हुए सरकार ने जो कदम उठाया है, वह पूरे देश में लागू किया जाए रहा है। लेकिन चुनाव केवल बिहार में होने हैं। इस लिहाज से बिहार में एनडीए सरकार को इसका लाभ मिल सकता है।मुख्यमंत्री इस बात को बेहतर समझ रहे हैं कि गरीबों को दिया जाने वाला मुफ्त अनाज उनकी सरकार वापसी की राह को आसान करेगा। कोरोना संक्रमण के बीच गरीबों को दी जाने वाली मदद पर विपक्ष कोई बयानबाजी नहीं कर सकता। विधानसभा चुनाव में एनडीए इसे भुनाने की पुरजोर कोशिश करेगा। जबकि विपक्ष की रणनीति पर सबकी नजरें टिकी होंगी।

 293 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *