कासकर के ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’ पर 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को अस्पताल में ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’ देने के आरोपों के चलते मुंबई पुलिस ने अपने 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि इकबाल कासकर को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया था और सिविल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

कोर्ट के आदेश के मुताबिक, दांत और ब्लड सुगर लेवल के इलाज के लिए गुरुवार को कासकर 10 घंटे के लिए अस्पताल में ऐडमिट हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलते देखा गया। साथ ही उसने बिरयानी खाई और पुलिसवालों के सामने ही सिगरेट भी पी।

जानकारी के अनुसार, इकबाल कासकर ने इस सबमें उसकी मदद करने वाले सिपाहियों को बाद में पैसे भी बांटे। बाद में उसे फिर जेल दिया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए जॉइंट पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडेय ने पांचों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, यह पहली बार नहीं हुआ है। सरकारी अस्पतालों में पुलिस के इस ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’ की शिकायत पहले भी की जा चुकी है।

कासकर पर आरोप है कि बीते कुछ सालों में उसने ठाणे इलाके के जूलर्स और बिल्डर्स से करीब 100 करोड़ रुपये की उगाही की और ये पैसा दाऊद तक पहुंचाया। हालांकि, कासकर इस बिजनस में दाऊद की भूमिका को सिरे से खारिज करता है। कासकर का यह भी कहना है कि उसके दाऊद के सबसे खास गुर्गे छोटा शकील से अच्छे रिश्ते नहीं हैं। वह तो यह तक दावा करता है कि उसे छोटा शकील से नफरत है।

 


 252 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *