आरसीएफ यूनिट में उर्वरक का न्यू ग्रेड लॉन्च

कबीले तारीफ है आरसीएफ का उत्कृष्ट प्रदर्शन – भगवंत खुबा

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शनिवार दोपहर भारत सरकार (Indian Government) के केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने चेंबूर के राष्ट्रीय रसायन (National Chemicals of Chembur) और उर्वरक लिमिटेड (आरसीएफ) ट्रॉम्बे यूनिट में उर्वरकों का न्यू ग्रेड (New Grade of fertilizers) लॉन्च किया। इस मौके पर आरसीएफ ट्रॉम्बे यूनिट के सी एम डी एस सी मुदगेरीकार के अलावा बड़ी संख्या में उनके सहकर्मी मौजूद थे।

इस अवसर पर मंत्री ने 2021-2022 के दौरान आरसीएफ (RCF) के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और सभी कर्मचारियों को कोरोना महामारी के कठिन दौर में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी।

उन्होंने सेक्टर में आत्मनिर्भर भारत सुनिश्चित करने के लिए आरसीएफ द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों की भी सराहना की। मंत्री ने इस अवसर पर नव विकसित आरसीएफ आर एंड डी उत्पाद विपुला 10:10:10 का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर आरसीएफ के सी एम डी एस सी मुदगेरीकार ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

 378 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *