नव दम्पति को उपहार में मिला पौधा

प्रहरी संवाददाता/बिष्णुगढ़ (हजारीबाग)। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भारतीय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष सह विष्णुगढ़ प्रखंड अध्यक्ष दहेज मुक्त झारखंड के संस्थापक महेंद्र प्रसाद महतो ऊर्फ माही पटेल गांव प्रदेश में सामाजिक कार्य दिखा रहे हैं। इसी के मद्देनजर वे अब पर्यावरण की दशा सुधारने की ठानी है।

इसे लेकर वे बीते दिनों झारखंड के इस्पात नगरी जमशेदपुर में एक दोस्त रौशन सांडिल की शादी समारोह में पहुचे हांथों में गुलदस्ता के जगह एक पौधा। उन्होंने उपहार में उक्त पौधा देकर विवाहित जोड़ो को शुभ विवाह की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर समारोह में उपस्थित लोग इसकी जमकर तारीफ की।

इस संबंध में 4 दिसंबर को पटेल ने बताया कि जब भी किसी समारोह में वे जाते हैं तो उपहार में पौधा लेकर जाता हैं, जिससे लोगों को पेड़ पौधे के प्रति लगाव बढेगा। जब भी पौधे को देखेंगे तो उन्हें अपनी शादी की यादें ताजा हो जाएगी।

जिससे उस पेड़ के प्रति एक अलग सा प्यार हमेशा रहेगा। अब तक सैकड़ों परिवार को उपहार में पौधे दे चूका झारखंड के बाहर भी कई जगहों पर शादी ब्याह के अलावे जन्मदिन, सालगिरह आदि मौकों पर उपहार देना जो कई लोगों को पसंद आ रहा है। सैकड़ों परिवारों में पौधे लगवा चुके हैं। हिंदू जागरण मंच के प्रदीप समोदा, इलियस व उपस्थित लोगों ने कहा कि माही भाई की ये पहल काफी सरहनीय है।

 371 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *