बैठक में वाराणसी में संपन्न भव्य आयोजन संबंधी दानराशि संग्रह पर चर्चा
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विहंगम योग संत समाज की एक आवश्यक बैठक 31 दिसंबर को बोकारो थर्मल स्थित सद्गुरु सदाफल देव आश्रम में आयोजित की गई।
बैठक में विहंगम योग शताब्दी समारंभ महोत्सव को लेकर बीते 18 दिसंबर को उमराहा वाराणसी में नवनिर्मित स्वर्वेद योग महामंदिर परिसर में आयोजित पच्चीस हजार एक कुंडीय ऐतिहासिक स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ/हवन अनुष्ठान की रसीद से संबंधित लेखा,जोखा एवं आपसी वार्ता की गई।
इस अवसर पर उक्त महायज्ञ में अपनी विशेष सेवा प्रदान करने वाले शिष्य एवं शिष्याओं को अंचल तथा कोयलांचल के विहंगम योग संत-समाज की ओर से महाप्रसाद भी भेंट किये गये। प्रारंभ सदगुरु सदाफलदेव जी महराज सहित परंपरा गुरुओं की स्वागत गान एवं वंदना से गोष्ठी की शुरुआत की गई।शांति पाठ एवं आरती से समापन किया गया।
आयोजित बैठक एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से विहंगम योग संत समाज बोकारो जिला संयोजक नीलकंठ रविदास, कोयलांचल संयोजक आनंद केशरी, केपी सिंह, जानकी प्रसाद यादव, शिवचंद यादव, पंचानन साव, खिरोधर गोप, गंगा साव, सुजीत सिन्हा, रमेश आदि।
ठाकुर, विंदा राम, सुरेश प्रजापति, परमेश्वर नायक, प्रभात सिंह, सुनील कुमार, अखिलेश कुमार, वीरेंद्र महतो, उमेश महतो, पारस महतो, छोटी रजक, शुभम श्रीवास्तव, रामलखन यादव, कुंतला देवी, मालती देवी, रेनू दास आदि गुरु भाई-बहन उपस्थित थे।
215 total views, 1 views today