झारखंड के सभी सीट पर राजग गठबंधन की होगी जीत-सांसद

खुट्टा बाबा धाम में राजग गोमियां द्वारा मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) गोमियां परिवार द्वारा 25 फरवरी को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के खुट्टा बाबा धाम में मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में गिरिडीह सांसद, गोमियां विधायक, कई जिप सदस्य सहित हजारों की संख्या में आजसू तथा भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल हुए।

मिलन सह सम्मान समारोह के अवसर पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि झारखंड के सभी चौदहो लोक सभा सीट इस बार राजग गठबंधन जीतेगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से जो वादा किया था, उसे पुरा किया है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार देशभर में किए गये विकास कार्यों को लेकर राजग गठबंधन चुनाव लड़ेगी।

उन्हें पुरा विश्वास है कि जनता अपना पूर्ण समर्थन देगी। उन्होंने उक्त कार्यक्रम को लेकर बताया कि ऐसे आयोजन पुरे झारखंड के बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, धनबाद आदि जिलों में आयोजित किया जा रहा है, ताकि कार्यकर्ताओं में नई जोश लाई जा सके और जन जन तक सरकार के द्वारा किए गये विकास कार्यों की जानकारी पहुंचाई जा सके।

गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में जितना विकास कार्य हुआ है, उतना आजादी के बाद से दूसरी सरकारों द्वारा नहीं की गयी थी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश आत्मनिर्भर होकर उभर रहा है।

रेलवे स्टेशनो का आधुनिकीकरण, गरीबों को लगातार तीन साल से मुफ्त अनाज, उज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन सहित सैकड़ो विकास के कार्य किए जा रहे है। गरीबों के खाते में सीधा सरकार द्वारा भेजा गया पैसा बिना बिचौलिया के पहुंचने से काफी हद तक भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है।

विधायक ने कहा कि नरेंद्र मोदी के शासन काल में हीं लगातार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार छापामारी कर कालाधन निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा, वह सार्थक होता दिख रहा है। कहा कि आज केवल नौकरशाह के अलावा बड़े बड़े नेताओं के यहां छापेमारी में छुपाकर रखे गये बड़े पैमाने पर अकूत रुपया बरामद हो रहा है।

यह देश की जनता देख रही है। जनता इसी विश्वास के तहत इसबार चार सौ से अधिक राजग गठबंधन को लोकसभा भेजने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में झारखंड में एक तो चोरी उसपर सिनाजोरी वाली कहावत चरितार्थ हो रहा है। जनता की गाढ़ी कमाई को झारखंड सरकार के मंत्री हड़पने में लगे है। इसके खिलाफ हीं ईडी, इनकम टैक्स तथा सीबीआई कार्रवाई कर रही है जो झारखंड सरकार के मंत्री को हजम नहीं हो रहा है।

मिलन सह सम्मान समारोह के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सांसद तथा विधायक को 51 किलो का भारी भरकम माला पहनाकर सम्मानित किया। समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं तथा शुभचिंतको के लिए स्वादिष्ट भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी, लेकिन अव्यवस्था के कारण सैकड़ो कार्यकर्त्ता बिना खाना खाये ही चले गये।

इस अवसर पर सांसद, विधायक सहित जिला परिषद सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, सांसद प्रतिनिधि बानेश्वर महतो, दीपक महतो, सचिन कुमार, आजसू केंद्रीय कमिटी सदस्य मुस्ताक अंसारी, भाजपा बोकारो जिला एससी मोर्चा सदस्य गणेश घांसी, पेटरवार के समाजसेवी शांतिलाल जैन, सुधीर कुमार सिन्हा, संटू राम सिंह, दीपक कुमार झा, मो. कलीमुद्दीन अंसारी, नागेश्वर यादव, नंदलाल महतो, अली जब्बार, दीपन महतो, सुभाष चंद्र महतो, फनी भूषण महतो, विकास चंद्र महतो, निवारण कुमार, रविंद्र नाथ महतो, जगदीश महतो, संजय सुबोध, सोहित महतो, महेंद्र ठाकुर, आदि।

सफी आलम, मो. मोबाहिद, अनिल कुमार महतो, सिदाम महतो, राजेश कुमार, अनिल कुमार महतो, बालेश्वर महतो, प्रभु स्वर्णकार के अलावा पेटरवार, कसमार, गोमियां, बेरमो, नावाडीह, चंद्रपुरा, डुमरी आदि प्रखंडो के चरगी, झिड़की, साड़म, सदमा कला, झिड़की, मोहली बांध, पोंडा, बुंडू, मधुकरपुर, चंडीपुर, खैराचातार, लोधी, चरगी, इरगुवा, तुइयो, स्वांग, कथारा, कर्माटांड़, चुट्टे, कोनार डैम, चतरो चट्टी आदि पंचायतो से हजारों की संख्या में आजसू तथा भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

 101 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *