पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

घटनास्थल पर भाकपा (माओवादियों) ने छोड़ा पर्चा

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के अति नक्सल प्रभावित गोमियां प्रखंड के हद में नक्सलीयों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने क्षेत्र में पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या कर घटनास्थल पर पर्चा छोड़ दिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में एकबार फिर नक्सलीयों की उपस्थिति से दहशत व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र चतरो चट्टी थाना के हद में दंडरा में बीते 26 दिसंबर की देर रात्रि मुखबिरी के आरोप में पूर्व वार्ड सदस्य 38 वर्षीय सुखराम मांझी की हत्या नक्सलियों ने निर्माणाधीन पानी टंकी के समीप गला रेतकर कर दी। जानकारी के अनुसार मृतक के दोनों पैर टूटे हुए थे।

घटनास्थल पर नक्सलियों द्वारा कई पोस्टर छोड़ दिया गया, जिसमें कहा गया है कि चंद रूपयों की लालच में मुखबिर बनना बंद करो, प्रशासन के प्रलोभन में फंसकर जन विरोधी, पार्टी विरोधी मुखबिर बनना बंद करो। घटनास्थल पर परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे। पत्नी अपने पति के शव के साथ लिपटकर रो रही थी। वही मृतक के 14 वर्षीय पुत्र के आंखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहा था। घटनास्थल पर हृदय विदारक दृश्य था।

घटनास्थल पर दूसरे दिन 27 दिसंबर को बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार, आईईएल थाना प्रभारी देवानंद कुमार, सेकंड इन कमांडेंट दलजीत सिंह भाटी, पुलिस के कई पदाधिकारी एवं सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्यवाही करते हुए अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दी है।

इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंह ने उपस्थित मिडियाकर्मियों को बताया कि पुलिस आगे की कार्यवाही करते हुए मामले की छानबीन करेगी। उन्होंने एकबार फिर क्षेत्र में नक्सली गतिविधि तेज होने की बात से इंकार नहीं किया।

 277 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *