आरटीआई से खुलेगा नटराज बिल्डिंग राज

चेंबूर के बिल्डिंग में कैसे बना ए वन दुकान

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मनपा परिमंडल पांच एम पश्चिम विभाग के कार्यलय से सटे अवैध निर्माणों का पर्दाफाश एक आरटीआई (RTI) कार्यकर्ता ने किया है। इस सिलसिले में उन्होंने मनपा के बिल्डिंग एन्ड प्लानिंग विभाग से महज 3 सवाल पुछे हैं।

ताकि मुंबईकरों के हक की लड़ाई में अवैध निर्माणों का पर्दाफाश किया जा सके। लेकिन डेढ़ माह बितने के बाद भी आरटीआई का जवाब देने के बजाए विभाग (Department) द्वारा आना कानी की जा रही है। इससे साफ संकेत मिलने लगे हैं कि आरटीआई का जवाब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका होगा।

मिली जानकारी के अनुसार चेंबूर के मनपा एम पश्चिम कार्यलय से लगभग सौ मिटर की दूरी पर नटराज नामक बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग की एक तरफ शरद भाउ आचार्य मार्ग और दूसरी तरफ एनजी आचार्य मार्ग है।

यानी दोनों मार्ग के कोने पर यह इमारत स्थित है। इस बिल्डिंग के एक तरफ नटराज सिनेमा हॉल (Nataraj Sinema Hall) और दूसरी तरफ दूसरी तरफ कई दुकानें हैं। इनमें एनजी आचार्य मार्ग पर स्थित एक दुकानों को बिल्डिंग के ड्राइंग से हट कर गटर के उपर बनाये जाने की बात सामने आई है।

जिसे मनपा के अधिकारियों की साठ-गांठ से सही दिशा देने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं नटराज नामक इस बिल्डिंग के मालिक और यहां के दुकानदारों में अदालती लड़ाई भी चल रही है। इसके बावजूद इस इमारत के ड्राइंग से हट कर ए-1 गोल्ड शिंगार और आनंद नामक दुकानों को चलाया जा रहा है कैसे ?

इस मुद्दे पर आरटीआई कार्यकर्ता ने सूचना अधिकारी बर्फ कारखाना, विक्रोली पश्चिम और इमारत व कारखाना विभाग चेंबूर के अधिकारियों से महज तीन सवाल पुछे हैं। फिलहाल तीनों सवाल इन दोनों विभागों के लिए गले की हड्डी बन गया है।

इसकी जानकारी मिलने के बाद दुकान संचालक बैखला गए हैं। ऐसे में अपनी बैखलाहट मिटाने के लिए फेरीवालों को निशाना बना रहे हैं। जबकि सच्चाई कुछ और ही है। यहां के एक जेष्ट नागरिक ने बताया कि चेंबूर के निचले इलाके में यह परिसर है।

जिसके कारण हर साल मानसून के दौरान यह क्षेत्र पानी से लबालब हो जाता है। इसे देखते हुए जल निकासी के लिए जो नाला बना था, अब वह अपने स्थान पर नहीं है।

इससे साफ पता चलता है कि नटराज वालों ने या उनके दुकानदारों ने अतिक्रमण कर नाले को यहाँ से हटा दिया या मनपा के अधिकारियों से मिल कर हटवा दिया।

बहरहाल आरटीआई के जवाब से इस बात का खुलासा हो जाएगा। यहां एक सवाल यह भी उठता है कि इस इमारत की सभी दुकानें एक लाइन से हैं। सिफ सिर्फ दो दुकाने इमारत से इतना बाहर कैसे ?

 309 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *