राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ की बैठक आयोजित

एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ जिला (Ramagadh district) के हद में सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के गिद्दी सी श्रमिक क्लब में 4 जुलाई को राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता दिनेश गोप ने किया।

बैठक में सर्वप्रथम कोरोना काल में मृत कोयला कर्मियों की याद में एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर गिद्दी सी कोलियरी में सुरक्षा नियमों की अनदेखी, मशीनों का रखरखाव ठीक से नहीं होने एवं डीपीसी लिये गये ऑपरेटरों को अभितक पदोन्नति नहीं देने पर प्रबंधन के प्रति नाराजगी वयक्त किया गया। बैठक में उपरोक्त तमाम मुद्दों पर प्रबंधन से वार्ता करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में रिटायर्ड कर्मी शॉवेल ऑपरेटर जगदीश महतो व् नंदलाल महतो का भी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। साथ हीं कोरोना महामारी में अपनी जान की चिंता किए बिना कोरोना ग्रस्त साथियों की मदद में हमेशा तत्पर रहनेवाले साथी डंपर ऑपरेटर सर्वजीत सिंह को सम्मानित किया गया।

बैठक में संघ के वरिष्ठ साथी मंगरू महतो द्वारा सेवानिवृत्त साथी नंदलाल महतो को एवं जुगल राम द्वारा जगदीश महतो को उपहार देकर उनके बेहतर जीवन की कामना किया गया। वहीं सर्वजीत सिंह को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।

बैठक में उपरोक्त के अलावा जितेन्द्र कुमार बेदीया, संतु बेदीया, विनोद कुमार, दिलीप, नुनू कुमार, बिरसा मांझी, मनोज कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह, लखन मांझी, जगमोहन यादव, राजेश कुमार, शिकारी मांझी, बुधराम खलखो, रमेश राम, राजेश रविदास, सुखलाल करमाली, सोमर महतो, सुकरा उरावं, अशोक कुमार, बेचन, अजमत अली, बीरेंद्र कुमार बेदीया, तुलसी राम सहित तीन दर्जन से अधिक कामगार उपस्थित थे।

 280 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *