डीएवी द्वारा राष्ट्रीय क्रिकेट खेल कूद प्रतियोगिता प्रारंभ

क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल सात टीम ले रहा है हिस्सा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। डीएवी कलस्टर स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता राष्ट्रीय क्रिकेट खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ 13 अक्टूबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में जीएम ग्राउंड कथारा में किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के प्रभारी महाप्रबंधक डीके गुप्ता, आदि।

विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार (Administration Jayant Kumar), क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित, झंडोत्तोलन, खिलाड़ियों से परिचय के बाद गेंद को बल्ले से हिट कर किया गया।

इस मौके पर गणमान्य जनों में डीएवी जोन जी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी (एआरओ) अरुण कुमार, डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार, डीएवी कथारा के प्राचार्य विपिन राय सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे। इस अवसर पर यहां क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के पहले दिन प्रथम मैच डीएवी बोकारो सेक्टर चार और डीएवी स्वांग के बीच खेला गया, जिसमें डीएवी बोकारो ने 12 रनों से स्वांग को हराया। दूसरा मैच डीएवी दुग्धा और डीएवी ढोरी के बीच खेला गया, जिसमें डीएवी ढोरी ने 28 रनों से दुग्धा को मात दी।

तीसरा मैच डीएवी कथारा और डीएवी सेक्टर चार के बीच खेला गया, जिसमें कथारा ने सेक्टर चार को 8 रनों के अंतर से पराजित किया।
उक्त जानकारी देते हुए मेजबान डीएवी कथारा के वरीय शिक्षक टीएम पाठक तथा मीडिया प्रभारी नंदलाल मिश्रा ने बताया कि दूसरे दिन का मैच बालक वर्ग में डीएवी कथारा और डीएवी भंडारीदाह के बीच खेला जायेगा।

वहीं बालिका वर्ग में डीएवी बोकारो सेक्टर चार और डीएवी कथारा के बीच फ्रेंडली मैच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि खेलकूद का समापन समारोह में पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

खेल आयोजन को सफल बनाने में डीएवी कथारा के वरीय शिक्षक एसएन झा,पंकज कुमार, पीके पॉल, नंदलाल मिश्रा, पीएम पाठक, अमित कुमार पॉल, रंजीता पांडेय, रितेश कुमार, राकेश कुमार, जयपाल साव, मनोज शुक्ला, रंजीत सिंह, बबलू दसोंधी, मदन चौधरी, शशि भूषण सिंह, अनिल मिश्रा, रंजीता सिंह, अलका स्मृति, आदि।

आकांक्षा राय, अंजना कुमारी, निशा कुमारी, संजीव पाठक, रेखा कुमारी, रेनू शर्मा, संजय कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह, सुजीत कुमार झा, सुशीला कुमारी एवं विद्यालय कर्मी चिंटू कुमार, अतुल कुमार, सुमन कुमार का सराहनीय योगदान रहा। आज के क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका में सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी अशोक कुमार, सुरेंद्र कुमार एवं सूरज कुमार शामिल थे।

 344 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *