सेन्ट्रल कॉलोनी मे विधायक ने रक्तदान शिविर का किया उद्घघाटन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। समर्पण एक नेक पहल संस्था, रामनवमी सेवा समिति और ट्रक ऑनर एसोसिएशन मकोली के द्वारा 30 जुलाई को बोकारो जिला के हद में सेंट्रल कॉलोनी मकोली मे ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। कैंप में कूल 63 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। ब्लड बैंक रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो एवं के एम मेमोरियल ब्लड बैंक बोकारो द्वारा ब्लड संग्रहण किया गया।
इस अवसर पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने रक्तदान शिविर का उद्घघाटन करते हुए कहा कि रक्तदान सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर तीन महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकते हैं। इससे शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है। बल्कि शरीर में नए रक्त का निर्माण होता है।
विधायक ने कहा कि समाज की सेवा ही मेरा पहला कर्तव्य है। मैं पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का पालन कर रहा हूँ। समर्पण एक नेक पहल संस्था के बोकारो जिलाध्यक्ष विनोद कुमार चौहान ने कहा कि मैं जब तक जिंदा रहूंगा, तब तक ब्लड डोनेशन कैंप एवं समाज सेवा करता रहूंगा।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष छेदी नोनिया, श्रमिक नेता गिरिजा शंकर पांडेय, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, दीपेश चौहान, मदन श्रीवास्तव, अशोक चौहान, केवल नोनिया, संजीत विश्वकर्मा, राहुल कुमार, जवाहर लाल यादव, मिथिलेश तिवारी, बासु झा सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।
145 total views, 1 views today