ताजपुर व् पूसा सेक्शन के चक्कर में दो साल से जला है मुर्गियाचक का ट्रांसफार्मर-सुरेन्द्र

सिरसिया के उदयपुर रोड में 3 वर्ष से जला है ट्रांसफार्मर

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर एवं पूसा सेक्शन के तेरा- मेरा, एक दूसरे पर दोषारोपण के चक्कर में दो साल से जला पड़ा है मुर्गियाचक स्थित ईमली चौक का ट्रांसफार्मर। उपभोक्ता बिजली के लिए परेशान है, लेकिन विभागीय अधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंगती।

स्थानीय रहिवासियों की माने तो कई बार शिकायत के बाद ताजपुर सेक्शन के मदरसा स्थित ट्रांसफार्मर से अनाधिकृत रूप से नेशनल हाईवे पार कराकर तार जोड़कर नाम मात्र का बिजली चालू कर दिया गया।

ठीक इसी तरह सिरसिया के उदयपुर में बीते 3 वर्ष से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। ओभरलोड से काम चलाया जा रहा है। न ईधर वोल्टेज और न ही उधर वोल्टेज। विभाग चैन की नींद सो रहा है। जनता पेयजल से लेकर भीषण गर्मी में रतजगा करने को विवश है।
स्थानीय रहिवासियों की शिकायत पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने 13 सितंबर को बैठक कर आंदोलन द्वारा ट्रांसफार्मर बदलवाने का जिम्मा उठाया है।

जानकारी के अनुसार भाकपा माले नेता मो. एजाज़, मो. शकील, अर्जुन कुमार, प्रभात रंजन गुप्ता, मो. कयूम आदि की उपस्थिति में माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने ट्रांसफार्मर बदलने तक अनवरत आंदोलन चलाने की घोषणा करते हुए कहा कि इस मामले से कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता, ताजपुर एवं पूसा जेई को अवगत करा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि वे जल्द ट्रांसफार्मर बदलकर रहिवासियों की समस्या का समाधान करने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हमारी जायजा मांग नहीं मानी गई तो भाकपा माले एवं इनौस के बैनर तले धारावाहिक आंदोलन चलाया जाएगा।

 72 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *