गोवा में मुंबई के मुक्केबाजों ने दिखाए जलवे

बटोरे 35 गोल्ड, 19 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज़ मेडल

मुश्ताक खान /मुंबई। वाको इंडिया की तरफ से मास्टर नेशनल किक बॉक्सिंग 2021 चैंपियनशिप का आयोजन गोवा के मापुसा स्थित दयानंद भांडोडकर स्टेडियम में संपन्न हुआ। 26 से 30 अगस्त तक चले चैंम्पियनशिप में महाराष्ट्र के मुक्केबाज खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडलों की ढेर लगा दी।

मेडल जीतने वाले महाराष्ट्र, मुंबई के कुल 16 खिलाड़ियों ने थाइलैंड में होने वाले 6 वें एशियन एंड इनडोर मार्शल आर्ट गेम 2022 के पहले पायदान को पार कर लिया है। इस प्रतियोगिता में 29 राज्यों के करीब 1500 स्पर्धायियों ने हिस्सा लिया था। इनमें अरूणाचल प्रदेश की पुलिस टीम और असम आर्मी की टीम भी शामिल थी।

गौरतलब है की वाको इंडिया नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप द्वारा विजेताओं को एशियन इनडोर मार्शल आर्ट और वर्ल्ड गेम्स में स्पर्धायियों को चयनित किया जाता है। यह वर्ल्ड गेम के लिए चयनित करने वाली संस्था है। मार्शल आर्ट के स्पर्धायियों को प्रोत्साहित कर उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप के खेलों में जगह बनाने का मौका देती है।

बहरहाल गोवा के मापुसा पेडडम के स्पोर्टस काम्प्लेक्स में स्थित दयानंद भांडोडकर स्टेडियम में हुए वाको इंडिया नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के 127 स्पर्धायियों ने हिस्सा लिया। जो एक के बाद एक कूल 35 गोल्ड 19 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज़ मेडल जीत कर राज्य का नाम रौशन किया है। इनमें मुंबई के कुल 16 स्पर्धायियों ने पुलिस निरीक्षक डॉ. प्रदीप महादेव मोहिते (चीफ ट्रेनर महाराष्ट्र पुलिस) की देख रेख में 7 गोल्ड 2 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज़ मेडल जीते हैं। इनमें सबसे अधिक दो गोल्ड मेडल जीतने वाली भक्ति महाडिक हैं।

इसके अलावा चिन्मय शिंदे, रानी पगारे, अभय कहार, अभिषेक अम्बेसिंध और विशाल सिंह को एक-एक गोल्ड मैडल से संतोष करने पड़ा है। सिल्वर मेडल जीतने वाले शिवम सिंह और सिद्धि जाधव हैं। जबकि ब्रॉन्ज़ पदक जीतने वालों में ओमकार मोहिते, नितिन गोइकर हैं।

इसके अलावा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले व चयनित खिलाड़ियों में सागर कोकरे, विकास शर्मा, मसूद खान, अबुजर चौधरी, केतन खरात और मधुकर औटी हैं। इस तरह मुक्केबाज खिलाड़ियों ने मुंबई का नाम रौशन किया है। इन खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने वाले पुलिस निरिक्षक डॉ. प्रदीप मोहिते और मुंबई उपनगर के प्रतिनिधि विशाल अजय सिंह को भी इसका श्रेय जाता है। विशाल सिंह योद्धा फइटिंग एन्ड फिटनेस अकादमी भी चलाते हैं। इस आयोजन के आयोजक दिनेश अग्रवाल थे।

 305 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *