विद्यानंद लक्ष्मण खरात बने युवा वोटरों की पसंद

प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। महज दो दिनों के बाद 21 फरवरी को मतदान के दिन टॉर्च का बटन दबा कर स्थानीय पत्रकार विद्यानंद लक्ष्मण खरात को जिताएं, ताकि मनपा सदन में आप कि आवाज को बुलंद किया जा सके। वॉर्ड क्रमांक 155 से मनपा के चुनावी मैदान में उतरे खरात अन्य उम्मीदवारों को जोरदार टक्कर दे रहे हैं।

भारतीय जनहित कांग्रेस पार्टी के दिग्गज उम्मीदवार पेशे से पत्रकार हैं। जमीन से जुड़े खरात के मैदान में आने से अन्य दलों के उम्मीदवारों में हड़कंप मच गया है। भारतीय जनहित कांग्रेस पार्टी व राष्ट्रीय जनहित पार्टी के बैनर तले चल रहे चुनाव प्रचार में एक ही हमारा नारा है, मनपा सदन में अब की बार लोगों की सरकार!इस नारे ने नोट के बदले वोट मांगने वालों की नींद हराम कर दी है।

पार्टी के अध्यक्ष आर आर पांडियन का कहना है कि हमारे वरिष्ठ पत्रकार उम्मीदवार की दोनों तरफ से जीत ही जीत है। उन्होंने कहा कि अब तक खरात पत्रकार की हैसियत से मनपा सदन में बैठते थे, ऐसे में अगर आप का साथ रहा तो आपके प्रतिनिधि के तौर पर आपकी आवाज बुलंद करेगे।

अब फैसला आपके हाथों में है, आप को वॉर्ड का विकास चाहिये या आश्वासन देने वाला? खरात अपने वॉर्ड में पहचान के मोहताज नहीं, उन्हें यहां की जनता जानती और पहचानती भी है। इस लिहाज से आप बाहरी को अपना कीमति मत देंगे या पड़ोसी को? फैसला आप के हाथों में है।

इस वॉर्ड के सर्वे से पता चला है कि पत्रकार विद्यानंद लक्ष्मण खरात के मैदान में आने से अन्य उम्मीदवारों की नींद हराम हो गई है। इस कड़ी में एक और दिलचस्प बात यह है कि चुनाव आयोग ने पत्रकार खरात को टॉर्च निशानी दी है। अब फैसला जनता के हाथों में है वॉर्ड का विकास चाहिये या आश्वासन।

  • पत्रकार खरात का जाहीरनामा :-
    वार्ड क्रमांक 155 से जीत की रेस में चल रहे पत्रकार खरात का जाहीरनामा अन्य प्रत्याशियों से हट कर है। हालांकि उन्होंने क्षेत्र के विकास में अब तक कोई अहम भूमिका नहीं निभाई, लेकिन क्षेत्र के विकास में लगे समाजसेवकों का नेतृत्व किया है। खरात ने कहा है कि अब पूर्व नगरसेवकों की पोल खोलने का समय आ गया है।

 507 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *