पुलिस के हत्थे चढ़ा मुकेश हत्याकांड का आरोपी

प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बीते दिनों बोकारो जिला के हद में गोमियां थाना क्षेत्र के करमटिया में हुई युवक की हत्या मामले का खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा मुकेश कुमार के हत्या का आरोपी।

गोमियां के पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह ने एक सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि बीते 28 अगस्त को स्वांग उत्तरी पंचायत के करमटीया गांव में स्वर्गीय महेंद्र रविदास के पुत्र मुकेश कुमार की हत्या कर उसके शव को पहाड़ी के पीछे फेक दिया गया था। पुलिस ने मृतक की मां फागुनी देवी के लिखित आवेदन के आधार पर थाना में कांड क्रमांक 87/24 धारा 103 के तहत छानबीन जारी की।

बताया गया कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बोकारो पुलिस अधीक्षक पुज्य प्रकाश ने एक टीम गठित कर बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वी. पी. सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में स्वर्गीय बेलदार के 37 वर्षीय पुत्र मोहन चौहान को संदिग्ध पाते हुए पकड़ा।

पूछताछ के दौरान आरोपी मोहन ने पुलिस को बताया कि मृतक मुकेश की मां के नाम पर आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस से 65000 हजार रूपये लोन पास कराया था। उसने उक्त राशि अपनी पत्नी के खाते में जमा कर दिया। साथ हीं पैसे को उसने खर्च कर दिया। मृतक मुकेश अपनी मां के पैसे के लिए मोहन पर दबाव बना रहा था।

किस्त का पैसा जमा करने के कारण वह हमेशा दबाव में रहता था। क्योंकि वह अपनी मां के लोन फॉर्म में नॉमिनी था। दोनों में किसी एक की मृत्यु होने पर लोन माफ हो जाता है। यही सोंच कर मोहन के दिमाग में आया कि मुकेश की हत्या कर दिये जाने पर पैसा एवं किस्त दोनों का मामला खत्म हो जाएगा। इसलिए उसने कांड को अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या के समय पहने मोहन के कपड़े एवं दोनों के मोबाइल को जप्त कर लिया है। पुलिस टीम में गोमियां थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार, पुअनि अरुण कुमार, आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, ललपनिया थाना प्रभारी शशि शेखर, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।

 166 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *