सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर सांसद प्रतिनिधि ने एसी को सौंपा ज्ञापन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। धनबाद सांसद प्रतिनिधि सह बोकारो जिला भाजपा उपाध्यक्ष कमलेश राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने 28 जुलाई को बोकारो जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता से भेंट की। बोकारो की सड़कों पर प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रतिनिधि मंडल द्वारा उपायुक्त बोकारो की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता शदात अनवर को एक ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष राय ने कहा कि उच्च पथ 23 पर हाई वे निर्माण के पश्चात दुर्घटनाओं को जहां कम होना चाहिए था, वही इसके ठीक उलट राहगीर प्रतिदिन दुर्घटना के शिकार रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग पर गुड साइट के पास भारी वाहनों का परिचालन, विपरीत दिशा पर हो रही है। कहा कि सीवनडीह के पास कांटा घर को जिला स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में हटाने की सहमति के बावजूद अभी तक नहीं हटाया गया है। उकरिद मोड़ से आईटीआई मोड़ तक बन रही चार लेन की सड़क निर्माण तय मापदंड के अनुरूप नहीं किए जाने के मामले को भी गंभीरता पूर्वक उठाया गया।

कहा कि बन रही सड़क का निर्माण तय मापदंड के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। सुरक्षा के मानकों को इस सड़क निर्माण में अहमियत नहीं दी जा रही है। प्रतिनिधि मंडल में अनिल सिंह, मंजीत सिंह, द्वारिका नाथ सिंह आदि शामिल थे। उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी विद्या सागर सिंह ने दी।

 147 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *