एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला उपायुक्त विजया जाधव की उपस्थिति में 29 फरवरी को जिला प्रशासन एवं स्किल काउंसिल फॉर माइनिंग सेक्टर (एससीएमएस) संस्था के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) किया गया।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर एमयूओ पर उप विकास आयुक्त बोकारो संदीप कुमार एवं एससीएमएस संस्था के प्रतिनिधि द्वारा हस्ताक्षर किया गया। बताया जाता हैं कि इस एमओयू के तहत बोकारो जिला के हद में विभिन्न प्रखंडो में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से खनन प्रभावित क्षेत्रों के युवक एवं युवतियों के कौशल विकास को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा, आदि।
ताकि इन क्षेत्रों के युवक एवं युवतियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर उन्हें खनन से संबंधित उद्योगों में रोजगार से जोड़ा जा सके। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
69 total views, 1 views today