वायु प्रदूषण मुद्दों पर माताओं का सम्मेलन

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। स्वयंसेवी संस्था उसाइड, संवाद और वरीयर मॉम्स के संयुक्त तत्वावधान में 9 सितंबर को बोकारो जिला के हद में ऑफिसर्स क्लब कथारा में वायु प्रदूषण मुद्दे पर माताओं का सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि गोमिया के विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो उपस्थित थे।

इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। साथ ही साथ अतिथियों को शील्ड और एक पौधा देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर विधायक डॉ लम्बोदर महतो (MLA Dr Lambodar Mahato) ने कहा कि यहां की महिला बहुत अच्छा काम कर रही है, जो वायु प्रदूषण के मामले को उजागर कर रही है। उन्होंने कहा कि जो कोयला, लकड़ी हम जलाते हैं उससे भी प्रदूषण फैलता है। वायु प्रदूषण को रोकने का एक ही उपाय है कि हम लोग जितना चाहे उतना वृक्षारोपण करें।

उन्होंने कहा कि झारखंड में बढ़ते वायू प्रदूषण के मामले को वे विधानसभा में भी उठाएंगे। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण से हमारे शरीर को कई तरह का नुकसान होता है, इसलिए जितना ज्यादा से ज्यादा हम लोग वृक्षारोपण करेंगे उतना हीं अधिक वायु प्रदूषण से हम होनेवाले बीमारियों से बच सकेंगे।

पर्यावरणविद गुलाब प्रजापति ने कहा कि आज वायु प्रदूषण के खतरे से हम सभी को बचाव की जरूरत है। खासकर गर्भवती महिलाओं को इससे ज्यादा हानि होने की संभावना रहती है। वायु प्रदूषण से गर्भस्थ शिशु के बचने की संभावना कम रह जाती है। इसलिए आनेवाले पीढ़ी को बचाना है तो वायु प्रदूषण पर हम सभी को मिलकर विराम लगाना होगा।

इस मौके पर विधायक डॉ महतो के अलावा सीसीएल कथारा क्षेत्र के प्रभारी महाप्रबंधक डी. के. गुप्ता, क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण श्याम सुंदर पाल, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, मुखिया कंचन देवी, तरुलता देवी, डॉक्टर जितेंद्र कुमार के अलावा बोकारो जिला वरीयर मॉम्स के रेखा देवी, दीपमाला देवी, सीता देवी, ज्योति देवी, आदि।

सुशीला देवी, वही धनबाद जिला (Dhanbad District) के संवाद से सुषमा देवी, मालती देवी, रेनू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अमीना खातून, शेखर, पर्यावरणविद गुलाब प्रजापति, राकेश कुमार, शशि बाला, संजय समीर एक्टर, पुष्पा दयाल, रीना सिन्हा के अलावा सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।

 147 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *