तेज रफ्तार के कहर से बेसहारा हुए मां-बेटी

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां थाना (Gomiyan Police station) क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के कहर से आमजन परेशान है। इसका असर 17 जनवरी को भी देखने को मिला, जब थाना के हद मे सिनेमा हॉल मोड़ (Cinema hall turn) के समीप तेज रफ्तार की कहर से बेसहारा मां बेटी पुरी तरह से बेसहारा हो गये।

जानकारी के अनुसार पलिहारी गुरुडीह पंचायत के सिनेमा हॉल के समीप 17 जनवरी को गंझूडीह निवासी 50 वर्षीय जयलाल गंझू साइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था कि विपरीत दिशा से कथारा की ओर से आ रही पल्सर बाइक क्रमांक-JH09U/5539 सवार दो युवक उससे टकरा गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल के परखच्चे उड़ गए। साइकिल सवार वहीं गिरकर बेहोश हो गया। यह देख आनन-फानन में पास खड़े रहिवासियों ने गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घायल को लेकर गए। जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार ने जांचोपरांत जयलाल गंझू को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही गोमियां के थाना प्रभारी आशीष खाखा दलबल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।

जानकार बताते हैं कि मृतक जयलाल गंझू अपने पीछे अपनी पत्नी और करीब 16 वर्षीय बेटी को छोड़ गया है। इस घटना से दोनों मां बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।

 573 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *