फुसरो नगर परिषद द्वारा लगाए गए अधिकांश हाईमास्ट लाइट खराब-रविंद्र

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय 2 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में करगली गेट में गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर गए थे। उस दौरान वहां उपस्थित रहिवासियों ने पांडेय को जन समस्याओं से अवगत कराया।

वहां नगर परिषद द्वारा लगी हाई मास्ट लाइट खराब होने की बात कही गयी। इस संबंध में पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि नवरात्र शुरू होने को है और नगर का हाई मास्ट लाइट पूरे नगर में सिर्फ 5 प्रतिशत ही सही है। जो जल रहा है। बाकी सब खराब हो चुका है।

इस संबंध में पूर्व सांसद ने नगर अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह से संज्ञान लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि नगर अध्यक्ष इस पर संज्ञान लेकर पूजा से पहले सभी लाइटें ठीक कराएंगे। पांडेय ने नगर परिषद के सभी वार्डो में स्वच्छता को लेकर चिंता जाहिर की।

उन्होंने कहा कि नगर के अधिकांश वार्डो में कचरा जमा है। दुर्गा पूजा आने वाली है और नगर में हर तरफ कचड़ा फैला हुआ है। इसके अलावा कई स्थानों पर पाइप लाइन बिछाने के चक्कर में सड़क काट कर छोड़ दिया गया है।

उन्होंने कहा कि नगर में कचरे का अंबार लगा है। हाईमास्ट लाइट खराब हो चुकी है, जिससे आमजनों को आने जाने में दिक्कत होती है। जबकि पाइप लाइन बिछाने के बाद उसका मरम्मत करवा देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इन सभी जगहों पर पेबर ब्लॉक बिछाया जाय।

ताकि भविष्य में पाइप लाइन का काम हो तो पेवर ब्लॉक उखाड़ कर आसानी से काम किया जा सके। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों को नगर अध्यक्ष संज्ञान में लेकर यथाशीघ्र पूजा से पहले ठीक कराएं। इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि हाई मास्ट लाइट का काम संज्ञान में आया हुआ है।

लाइट का टाइमर में खराबी आ गया है। जिसका मिस्त्री यहां उपलब्ध नहीं है। मिस्त्री को दूसरे जगह से बुलाकर बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी हाई मास्ट लाइट को ठीक करा दिया जाएगा। कचड़े के बारे में कहा की नगर में नियमित सफाई होती है। इधर बारिश को लेकर सफाई में दिक्कत आई है।

पूजा से पहले सभी वार्डों में कचरा नियमित रूप से सफाई करा दिया जाएगा। पाइप लाइन के कारण सड़क काटने पर कहा कि अभी पाइप का कार्य चल रहा है। जल्द ही इसे भी सही करवा दिया जाएगा। मौके पर बीएमएस नेता अरुण कुमार सिंह व विकास सिंह, श्रमिक नेता अविनाश सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 146 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *