प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार स्थित शिशु विकास विधालय सह +2 हाई स्कूल में 15 जुलाई को शिक्षक-शिक्षिकाओं की बैठक हुई। अध्यक्षता प्राचार्य राम अयोध्या सिंह तथा संचालन वरीय शिक्षक मो. असलम ने की।
इस अवसर पर बैठक में वर्गाकार पठन- पाठन की समीक्षा की गई। पठन- पाठन को अधिक रूचिकर बनाने के लिए विशेष विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मौजूदा वर्ष में वर्ग आठ, नवम तथा दशम वर्गों के शत प्रतिशत रिजल्ट होने पर सभी ने खुशी जाहिर की।
बैठक में हाल के वर्षो में विधालय में कम्प्यूटर शिक्षा में सुधार, स्मार्ट क्लासेस में वाई- फाई कनेक्शन कर बच्चों को अत्याधुनिक शिक्षा से जोड़कर पढाई कराने के प्रयास को भी सराहा गया। शिक्षकों ने विद्यालय में बेहतर शिक्षण के अपने कर्तव्य को दोहराया।
बैठक में वरीय शिक्षिका रम्भा सिंह, ममता सिन्हा, उमा वर्मन, तनुजा खातुन, पूजा वर्णवाल, भावना कुमारी, नीलम देवी, पूजा कुमारी, शैयद सरफराज हुसैन, रूपेश केशरी, शतीश्वर गोप, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन रम्भा सिंह ने किया।
186 total views, 1 views today