शिवम राज हेड ब्याय व् कुम्बुल रानी बनी हेड गर्ल
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में 22 अगस्त को स्कूल मोनिटर चुनाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चुनाव में विद्यालय के विभिन्न हाउस कैप्टन के अलावा शिवम राज हेड ब्याय व् कुम्बुल रानी हेड गर्ल चुनी गयी।
इस अवसर पर डीएवी कथारा के प्राचार्य बिपिन कुमार ने कहा कि किसी भी व्यवस्था को सुचारू और नियमित रूप से चलाने के लिए एक निगरानी कमेटी का होना जरूरी होता है। उसी तरह बच्चों के पठन-पाठन, कार्यालय व्यवस्थित रुप से संचालित करने के लिए विधालय में मोनिटर का होना जरूरी है, जो बच्चों और विधालय प्रबंधन के बीच पुल का काम करने के साथ-साथ विधालय के विभिन्न कार्यक्रमों और कार्यो में शिक्षकों की मदद कर सके।
स्कूल एसेम्बली के बाद आयोजित विशेष कार्यक्रम में स्कूल के सभी कक्षाओं के मोनिटर का चुनाव एवं छात्रों को विभिन्न पदो पर शपथ दिलाया गया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन ने सभी कक्षाओं में मोनिटर का चुनाव कर उनकी उपयोगिता की जानकारी विधार्थीयो को दिया। इस मौके पर सभी छात्र छात्राओं के अलावे विधालय के सभी शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे।
बताया जाता है कि चुनाव बाद शिवम राज हेड ब्याय तथा कुम्बुल रानी हेड गर्ल चुनी गयी। इसके अलावा वाइस हेड ब्याय अंश कुमार सिंह, वाइस हेड गर्ल रितिका सिंह, दयानंद हाउस कैप्टेन सोनु रज़ा एवं मुस्कान कुमारी, अरबिंदो हाउस कैप्टेन अश्मित कुमार सिंह, फरहीन इशाक, विवेकानंद हाउस कैप्टन रूद्र पांडेय एवं परी बर्मन, श्रद्धानंद हाउस कैप्टेन विक्की सिंह एवं कली कुमारी चुने गये। सभी विजेता प्रतिभागी हाउस कप्तान तथा उप कप्तानो को विद्यालय प्राचार्य व् तमाम शिक्षको ने साधुवाद दी।
126 total views, 1 views today