भव्य ताजिया जुलूस के साथ मोहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। हजरत मोहम्मद इमाम हुसैन की शहादत को लेकर 17 जुलाई को बोकारो जिला में जगह जगह ताजिया जुलूस निकाला गया।

इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में सीवनडीह, उकरीद मोड़, तुपकाडीह, मानगो, चलकरी, अंगवाली, चंद्रपुरा, अलारगो, मुंगो, नावाडीह, नारायणपुर, पेटरवार, झिड़की, असनापानी, बर्वाबेड़ा, कुरपनिया, कथारा, जारंगडीह आदि क्षेत्रों में भव्य ताजिया के साथ मोहर्रम का जुलूस निकाला गया।

इस अवसर पर जारंगडीह स्थित सीटू कार्यालय के समीप मोहर्रम के दसवीं का जुलूस जारंगडीह से निकाला गया। यहां बड़वाबेड़ा का जुलूस का भी मिलन हुआ। दोनों तरफ से खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन किया। इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सह बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे, जिन्हें जारंगडीह व बड़वाबेरा के सदर द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए बोकारो थर्मल थाना प्रभारी द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। मौके पर बीटीपीएस थाना के एसआई मनोज कुमार सिंह, गर्दी वालरा, एएसआई अरविंद मेहता दलबल के साथ चौकन्ना दिखे।

यहां जारंगडीह मदरसा के सदर सैयद मोहम्मद हारुन, सचिव मोहम्मद इम्तियाज, उप सचिव मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद आरिफ, सिराजुद्दीन उर्फ पप्पू, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद शकील वही बड़वाबेड़ा से सदर कुर्बान अली, सहायक सदर युसूफ खान, सह सचिव इजहार हैदर, बेलाल हाशमी, गुरफान ख्वाजा व् सैकड़ो विभिन्न धर्म के माननेवाले रहिवासी मौजूद थे। यहां मंच का संचालन शकील आलम तथा धन्यवाद ज्ञापन जारंगडीह सदर सैयद मोहम्मद हारुन उर्फ प्रिंस ने किया।

 80 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *