दुष्कर्म आरोपी सांसद को मोदी सरकार संरक्षण देना बंद करें-बंदना सिंह

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। दिल्ली के कनाट पैलेस थाना में लोजपा के समस्तीपुर (Samastipur) सांसद प्रिंस पासवान पर एक महिला कार्यकर्ता द्वारा दुष्कर्म करने, अपराधिक साजिश रचने एवं साक्ष्य मिटाने के आरोप में दर्ज एफआईआर से समस्तीपुरवासी शर्मशार हैं।

ऐसे बालात्कारी सासंद को समस्तीपुरवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे। मोदी सरकार अविलंब मुकदमें की स्पीडी ट्रायल कराकर सांसद को बर्खास्त करने एवं इसमें सांसद चिराग पासवान की भी भूमिका की जांच एवं कार्रवाई करने की मांग महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने की है।

महिला नेत्री सिंह ने इस हाई प्रोफाइल मामले की मीडिया में खबर के बाद 15 सितंबर को एक बयान जारी कर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे बालात्कार के आरोपी सांसद को मोदी सरकार संरक्षण देना तथा मामले को दबाने की कोशिश करना बंद करे।

महिला नेत्री सिंह ने कहा कि चुनाव के वक्त भाजपा (Bhajpa) वाले मोदीजी के हाथ को मजबूत करने के लिए अपरिपक्व एवं अनुभवहीन व्यक्ति को उम्मीदवार बनाकर मोदीजी के हाथ को मजबूत किया। अब सासंद के द्वारा शर्मशार करने वाले कुकृत्य से भाजपा अपने को अलग नहीं कर सकती।

ये वक्त का तकाजा है कि मामले की त्वरित जांच कर कोर्ट में स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी सांसद को सजा दे। ऐपवा नेत्री ने शिकायतकर्ता को पुलिस व्यवस्था उपलब्ध कर उनको एवं उनके परिजनों को सुरक्षा देने की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा है कि कई मामले में अपने को फंसते देख आरोपी शिकायतकर्ता पीड़ित परिजनों की हत्या तक करवा देते हैं।

 195 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *