रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में पंचायत बगदा के अजैया में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं राम कथा का आयोजन किया जा रहा है।
हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं राम कथा के शुभ अवसर पर 18 फरवरी को आयोजित कलश यात्रा में गोमियां विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो शामिल हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु ग्रामीण रहिवासी भी कलश यात्रा में शामिल होकर पुण्य के भागी बने।
इस अवसर पर विधायक डॉ महतो कलश यात्रा में शामिल होकर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना किया। इस अवसर पर विधायक ने इस तरह के कार्यक्रम करने पर पूजा कमिटी को साधुवाद देते हुए कहा कि यज्ञ अनुष्ठान से क्षेत्र का माहौल खुशनुमा होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम करने से क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है। मौके पर यज्ञ समिति तथा पूजा कमिटी के पदाधिकारी, सदस्य व् बड़ी संख्या में श्रद्धालूगण उपस्थित थे।
123 total views, 1 views today