विधायक,डीसी, एसपी, डीडीसी ने एथलेटिक आवासीय प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी, बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी (Bokaro Deputy Commissioner), एसपी चंदन कुमार झा, डीडीसी कीर्तीश्री आदि ने 9 जुलाई को नव निर्मित एथलेटिक आवासीय प्रशिक्षण केंद्र चंदनकियारी का निरीक्षण किया।

विधायक व अधिकारियों ने क्रमवार नव निर्मित एथलेटिक आवासीय प्रशिक्षण केंद्र (Training Center) परिसर का जायजा लिया। स्टेडियम में किए गए कार्यों की क्रमवार जानकारी ली। मौके पर उपस्थित जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किए गए कार्य और जरूरी अन्य कार्यों की जानकारी ली।

इस अवसर पर डीसी चौधरी ने डीडीसी कीर्तीश्री को खिलाड़ियों के लिए खेल प्रशिक्षण के लिए जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खेल को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन सभी जरूरी सुविधाएं खिलाड़ियों को उपलब्ध कराएंगा।

सभी अधिकारियों ने खिलाड़ियों के लिए तैयार हास्टल का भी निरीक्षण किया। हास्टल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित कुछ खिलाड़ियों से भी विधायक व अधिकारियों ने संवाद किया। सभी ने तीरंदाजी डे बोर्डिंग चंदनकियारी स्थल का भी निरीक्षण किया।

मौके पर उपस्थित एसपी झा ने कहा कि खिलाड़ियों की सुविधा को लेकर लगभग सभी तरह के संसाधन उपलब्ध है। यह स्टेडियम सूबे में एक अलग पहचान बनाएगी। यहां कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा सकेगा। इस दौरान डीसी ने विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, सीएसआर के नोडल पदाधिकारी शक्ति, जिला खेल पदाधिकारी, स्थानीय बीडीओ एवं सीओ को जरूरी निर्देश दिया।

डीसी ने चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र में अमृत सरोवर के लिए चिन्हित स्थलों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने डीडीसी (DDC) से स्थल के संबंध में जानकारी ली। कागजी कार्रवाई करते हुए अमृत सरोवर का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने को कहा। पदाधिकारियों ने फारेस्ट गार्डेन का भी निरीक्षण किया। बीडीओ एवं सीओ को जरूरी दिशा निर्देश दिया।

 210 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *