बेरमो थाना परिसर का होगा जीर्णोद्धार-विधायक

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (MLA Kumar Jaimangal) उर्फ अनूप सिंह ने 24 अक्टूबर को स्थानीय बेरमो थाना का निरीक्षण किया।

विधायक ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान के साथ सभी भवनों का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी ने विधायक के साथ निरीक्षण के दौरान थाना की वास्तविक स्थिति के बारे में बताया।

इस दौरान विधायक सिंह ने कई भवन को दयनीय स्थिति को देखते हुए कहा कि बेरमो थाना, बेरमो क्षेत्र का मुख्य थाना परिसर है। यहां कई भवन जर्जर स्थिति में है, और यहां भवनों की कमी भी है। यहां की पुरानी बिल्डिंग थाना परिसर की शोभा को खराब कर रहा है।

उन्होंने कहा कि यहां बेरमो विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र महिला थाना भी है। जिस कारण बेरमो थाना में अधिकारियों और सिपाहियों की संख्या बल ज्यादा है। यहां रहने की सुविधा उपयुक्त नहीं है।

जरूरत के वक्त जिला से अतिरिक्त फोर्स आने से थाना परिसर में उनके रहने की व्यवस्था नहीं हो पाता है। विधायक ने कहा कि डीएफएमटी के माध्यम से बेरमो थाना परिसर को जीर्णोद्धार कैसे कराया जाय, इस संदर्भ में बेरमो थाना प्रभारी शैलेश चौहान से बात हुई है।

उन्होंने बताया कि नए रेजिडेंशियल बिल्डिंग का, जो भी ऑफिसर पदनोत्तरी या ट्रेनिंग पर आ रहे है, उनके लिए भी रहने की सुविधा नहीं है। महिलाओं के लिए अलग से रेजिडेंशियल कॉपलेक्स नही है।

इन सभी के लिए जल्द से जल्द अतिरिक्त भवन बनवाने के लिए हम लोगों ने आज समीक्षा की है। मौके पर थाना के अवर निरीक्षक गुलशन कुमार, अरुण सिंह, सहायक अवर निरीक्षक मनोज झा आदि मौजूद थे।

 356 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *