ओएनजीसी प्रायोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में विधायक ने की शिरकत

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में साड़म पश्चिमी पंचायत भवन प्रांगण में 26 अक्टूबर को ओएनजीसी के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने शिरकत की।

ओएनजीसी प्रायोजित अनुग्रह नारायण स्वयं सेवी संस्था दिल्ली व अग्रवाल लेजर एवं इम्प्लांट सेंटर बोकारो के तत्वाधान में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो व स्थानीय मुखिया शोभा देवी ने विधिवत शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान संस्था के संजय ओटवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। मनुष्य जीवन में नेत्रों का विशेष महत्व रहता है। उन्होंने कहा कि यदि नेत्र ही ठीक न हो तो व्यक्ति के लिए अनेक विकट परिस्थितियां खड़ी हो जाती है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

समय-समय पर इनकी जांच करवाते रहना चाहिए। उन्होंने इस तरह के शिविर लगाने के लिए संस्था के पदाधिकारियों को साधुवाद दिया। वहीं उन्होंने शिविर में ओएनजीसी के अधिकारियों के नदारद रहने पर कड़े शब्दों में निंदा भी की।

मुखिया शोभा देवी ने कहा कि दिन प्रतिदिन नेत्रों से संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। आमजन अपने कामकाज में इस प्रकार डुबे हुए हैं कि इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं देते है। जिससे नेत्र रोग बढ़ती जा रही हैं और जनमानस अंधेपन का शिकार बन रहा है। यदि समय पर उपचार किया जाए तो निश्चित रूप से इससे बचा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार उक्त शिविर में प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ आलोक अग्रवाल एवं उनके टीम द्वारा 252 रहिवासियों के आंखों की जांच की गयी, जिसमे 65 रोगियों के आंखों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए, जिन्हें ऑपरेशन हेतु 27 अक्टूबर को बोकारो स्थित अग्रवाल लेजर एवं इम्प्लांट सेंटर ले जाया जाएगा। शिविर में कई रहिवासियों को जाँच के बाद नि:शुल्क दवाएं एवं चश्मे भी वितरित किये गये।

मौके पर उपरोक्त के अलावा पंसस चांदनी देवी, विष्णुलाल सिंह, पूर्व मुखिया घनश्याम राम, जयप्रकाश तिवारी, मोहन नायक, सुधीर ठाकुर, विकास जैन, सोहित प्रसाद, मिथुन चंद्रवंशी, अटल हलधर, रामदास राम, परिमल डे, सुरेश यादव, संजय ठाकुर आदि उपस्थित थे।

 98 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *