विधायक ने राम रतन हाई स्कूल मे भवन निर्माण का किया शिलान्यास

चार करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से बनेगा नया भवन-विधायक

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने 18 जुलाई को बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित राम रतन हाई स्कूल में नए भवन का शिलान्यास किया। शिलान्यास के अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल मनोज कुमार साहनी सहित स्कूल प्रबंधन ने विधायक का स्वागत किया। स्कूल के छात्रों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर विधायक सिंह ने कहा कि डीएमएफटी मद से 4 करोड़ 88 लाख की लागत से इस विद्यालय में पुराना जर्जर पड़े भवन को समतलीकरण कर यहां तीन तल्ला बिल्डिंग जिसमें 18 कमरें, लैब, प्राचार्य कक्ष, स्टोर व शौचालय बनाए जाएंगे।

मौके पर विघायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास योजनाओं का कार्य निरंतर किया जा रहा है। क्षेत्र के विकास के लिए बोकारो जिला में डीएमएफटी फंड में पर्याप्त मात्रा में राशि है। इसका उपयोग क्षेत्र के विकास में किया जा रहा है। उन्होंने स्कूल परिसर के अंदर पेवर ब्लॉक लगाने की घोषणा की।

कहा कि 49 वर्ष पुराने राम रतन हाई स्कूल के हालात जल्द सुधरने वाले हैं। इस राशि से स्कूल परिसर में होने वाली समस्या का स्थायी समाधान भी किया जाएगा। जिम्मेदारों का दावा है कि 7 माह में सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी।

बता दें कि, राम रतन हाई स्कूल का निर्माण वर्ष 1955 में करवाया गया था। सरकार ने इस स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने का दर्जा दिया है। इसके बाद से यहां व्याप्त खामियों को दूर कराने की दरकार महसूस हो रही थी। विभाग द्वारा तैयार योजना धरातल पर सिरे चढ़ने के बाद न केवल समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि यहां विद्यार्थियों को मिलने वालीं सुविधाओं में भी इजाफा होगा। स्कूल परिसर में नया भवन तैयार होने के बाद विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन को भी पर्याप्त जगह होने से राहत मिलेगी।

इस मौके पर विधायक सिंह ने स्कूल में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के बीच इनाम बांटे। उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए पूरी लगन और मेहनत से पढ़ लिखकर अपने जीवन का मुकाम हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर प्रिंसिपल मनोज कुमार साहनी ने विधायक को स्कूल में शिक्षकों की कमी और अन्य समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अजीत कुमार ने किया।
इस अवसर पर कांग्रेसी नेता गिरिजा शंकर पांडेय, बेरमो थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह, बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष छेदी नोनिया, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, आदि।

झामुमो नेता भोलू खान व रंजीत महतो सहित राकोमयू के हरेंद्र सिंह, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, श्रीकांत मिश्रा, राजेश्वर सिंह, मुरारी सिंह, उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, विजय सिंह, अजय साह, बिल्डकौन प्राइवेट लिमिटेड के नितेश कुमार सिंह सहित बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद थे।

 127 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *