विधायक ने किया विद्यालय में कक्षा भवन का उद्घघाटन

पूर्व मुखिया के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए बेरमो विधायक जय मंगल

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने 13 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल के समीप स्थित कथारा उच्च विद्यालय में सीसीएल द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना मद से बने कक्षा भवन का विधिवत फीता काटकर उद्घघाटन किया।

इस अवसर पर विधायक सिंह प्रधानाध्यापक कार्यालय कक्ष में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में शामिल हुए। विधायक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष महतो से विद्यालय की वस्तु स्थिति, छात्रों की संख्या सहित शिक्षण कार्य में हो रहे परेशानियों से अवगत हुए।

मौके पर विधायक सिंह ने विद्यालय में पेवर ब्लॉक लगाने को लेकर ₹3 लाख विधायक मद से देने की घोषणा की। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से कहा कि विद्यालय में पहले कंप्यूटर शिक्षक की व्यवस्था करें। शिक्षक की व्यवस्था होने के पश्चात उनके द्वारा विद्यालय को 10 कंप्यूटर सेट उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि कंप्यूटर शिक्षा से इस विद्यालय का कोई भी छात्र वंचित ना रहे।

यहां बैठक में विधायक के अलावा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, शिक्षक प्रतिनिधि नूतन कुमारी बाला, धनेश्वर यादव, बेरमो प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, सरदार लक्की सिंह, विद्यालय के शिक्षक विभीषण कुमार राय, पुष्पा कुमारी, कुमारी बेला, भुनेश्वर यादव आदि शामिल थे।

इस अवसर पर सीसीएल (CCL) अनुदानित विद्यालयों के लंबित भुगतान को लेकर स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह के सहायक शिक्षक साजेश कुमार के आग्रह पर विधायक सिंह ने मामले में एकबार फिर सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद से बात कर जल्द भुगतान कराने की बात कही।

इससे पूर्व विधायक कुमार जयमंगल (MLA Kumar Jaimangal) उर्फ अनुप सिंह बांध पंचायत के पूर्व मुखिया स्वर्गीय तुलसी यादव के श्राद्ध कर्म में उनके आवास पर उपस्थित होकर पूर्व मुखिया के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। यहां उन्होंने दिवंगत पूर्व मुखिया के पुत्रों से भेंट कर सहयोग का आश्वासन दिया।

मौके पर बेरमो प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान, सरदार लक्की सिंह, जारिडीह पंचायत की मुखिया कंचन देवी, बबलू भगत, रिंकू निषाद, वेदव्यास चौबे, धनेश्वर यादव, चंदन कुमार सिंह सहित अन्य दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।

 271 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *