सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चों की प्रार्थना सभा में मिसाइल मैन के रूप में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई गयी।
इस अवसर पर डीएवी गुवा के वरीय शिक्षक अनन्त कुमार उपाध्याय ने बच्चों को बताया कि पूर्व राष्ट्रपति व् वैज्ञानिक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अवुल पकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम था। वे भारत देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे। उनका जन्म 15 अक्तूबर 1931 रामेश्वरम में हुआ था। उनका निधन 27 जुलाई 2015 मेघालय के शिलांग में हुई थी।
उन्होंने बताया कि मिसाइल मैन डॉ कलाम का बचपन से एयरफोर्स ज्वाइन कर प्लेन उड़ाने का सपना था। पायलट के एग्जाम में फेल हो जाने के कारण उन्हें एयरफोर्स में नौकरी भले ही न मिली हो, लेकिन पुणे में उनके प्लेन उड़ाने का सपना पूरा हुआ था। 74 साल की उम्र में किसी लड़ाकू विमान में सफर करने वाले वे पहले भारतीय राष्ट्रपति थे।
डॉ. कलाम भारत के कई शीर्ष विश्वविद्यालयों, आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों में विजिटिंग फैकल्टी थे। विज्ञान और रक्षा आधुनिकीकरण के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हें वर्ष 1997 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
108 total views, 1 views today