ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति कोर कमिटी की अहम बैठक 10 जून को समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में तेनुघाट में आयोजित की गई। बैठक मे अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक, धर्मेंद्र महतो आदि ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार कोर कमिटी की बैठक में संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने बताया कि जिला बनाने को लेकर एकबार फिर आंदोलन तेज किया जायेगा। इसके तहत 11 जून को महुआटांड़ थाना क्षेत्र के कोदवाटांड़ से जनसम्पर्क अभियान शुरू किया जायेगा। वहीं 51 दिन की जन जागरण अभियान चलाने की योजना है, जिसके तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग पंचायत मे अभियान चलना है।
बैठक में मिश्रा ने बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के आम रहिवासियों, पंचायत प्रतिनिधियों और अधिवक्ताओं सहित बुद्धिजीवियों से अपील किया है कि इस जन अभियान मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले और जिला बनाने की मांग में समिति को सहयोग करें।
143 total views, 1 views today