मीरा-भायंदर भाजपा के प्रवक्ता बने गजेंद्र भंडारी

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। तेज तरर्र राजस्थानी समाज में सक्रिय व कारोबारी गजेंद्र भंडारी को भाजपा (BJP) ने मीरा-भायंदर शहर जिला (District) का प्रवक्ता नियुक्त किया है। शुक्रवार को जिला अध्यक्ष रवि व्यास (District President Ravi Vyas) ने भंडारी को नियुक्त पत्र सौंपा।

भंडारी की नियुक्ति राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री (Chief minister) व विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की सिफारिश पर जिला अध्यक्ष रवि व्यास ने की है।

अपनी नियुक्ति पर भंडारी ने कहा कि, पार्टी की उम्मीदों पर शत प्रतिशत खरा उतरने की कोशिश करूंगा। इतना ही नहीं मीरा-भायंदर महानगरपालिका में भाजपा की सत्ता लाने तथा पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

मीरा-भायंदर शहर जिला प्रवक्ता नियुक्त करने पर स्थानीय भाजपा के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, समाजसेवकों व कारोबारियों ने स्वागत किया है। भंडारी मीरा-भायंदर नागरिक परिषद में सक्रिय है। मूलतः राजस्थान के रहने वाले भंडारी राजस्थानी जन-जागरण सेवा संस्था के अध्यक्ष भी है।

राजस्थानी समाज का सबसे महत्वपूर्ण एवं प्रसिद्ध त्योहार गणगौर की शुरुआत करने का श्रेय भी गजेंद्र भंडारी को जाता हैं जो आज सिर्फ मुंबई में ही नहीं, बल्कि संपूर्ण महाराष्ट्र में जोरशोर से मनाया जाता हैं। असहाय लोगों के लिए हर साल सामूहिक विवाह का आयोजन भी करते हैं। कारोबार के क्षेत्र में भी भंडारी का नाम है।

मार्बल का व्यवसाय करने वाले भंडारी विलेपार्ले मार्बल डीलर एसोसिएशन (Association) के अध्यक्ष भी है। जानी-मानी संस्था जीतो एवं भारत जैन महामंडल जैसी संस्थाओं से भी भंडारी जुड़े हुए हैं।

भंडारी को महाराष्ट्र भाजपा उपाध्यक्ष राज के. पुरोहित, मुंबई भाजपा अध्यक्ष व वरिष्ठ विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा जैसे राजस्थानी नेताओं का करीबी माना जाता है।

 339 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *