मंत्री ने बोकारो के सेक्टर टू डी छात्रावास का किया निरीक्षण

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के सेक्टर टू डी स्थित अनुसूचित जाति/जनजाति बालिका कल्याण छात्रावास का 10 जुलाई को राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण छोड़कर) एवं परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने निरीक्षण किया। निरिक्षण के क्रम में मंत्री के साथ संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी भी शामिल थे।

छात्रावास निरिक्षण के क्रम मंत्री चम्पई सोरेन ने क्रमवार छात्रावास के पुस्तकालय, छात्रों के आवासन, संचालित कक्षाओं, रसोई घर आदि का जायाजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स से पुस्तकालयों में उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी ली। यहां मंत्री ने कहा कि स्थानीय भाषा ओलचिकी से संबंधित पुस्तक भी पुस्तकालय में रखें।

इस अवसर पर मंत्री ने विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उनके नाम, पठन-पाठन व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त की। मंत्री ने मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान से छात्रावास में उपलब्ध शिक्षक तथा छात्रों की संख्या की जानकारी ली।

उन्होंने छात्रों के लिए रसोई घर में बन रहे भोजन का भी जायजा लिया। काम कर रहें रसोइया से मेनू एवं भोजन निर्माण के संबंध में भी जानकारी ली। मंत्री ने यहां छात्रावास की स्थिति, उसकी व्यवस्था तथा छात्रावास की साफ-सफाई पर संतोष जताया। कहा कि छात्रावास के पुस्तकालय को समृद्ध करते हुए छात्रों के कमरो में अध्ययन के लिए जल्द टेबल, कुर्सी भी उपलब्ध कराया जाएगा।

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व् झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, जिप सदस्य मंटू यादव आदि उपस्थित थे।

 123 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *