वर्ष 2024 तक सभी घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना लक्ष्य-मंत्री

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। वर्ष 2024 तक राज्य (State) के सभी घरों तक शुद्घ पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य सरकार (Government) ने रखा है। विभाग कार्य योजना तैयार कर इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है।

वह स्वयं इसकी नियमित मानीटरिंग कर रहे हैं। उक्त बातें झारखंड (Jharkhand) के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने 19 फरवरी को कही। मंत्री एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोकारो पहुंचे थे।

बोकारो परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पेयजलापूर्ति के लिए जलमिनार एवं पाइप बिछाने से संबंधित कार्यों का निष्पादन कर रही एजेंसियां जिसका प्रदर्शन धीमा व संतोषजनक नहीं है, उन्हें काली सूची में डालने एवं डी-बार करने की कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वर्तमान सरकार ने अपने कार्यकाल में विभिन्न विपरित परिस्थितियों के बावजूद अब तक 11.50 लाख लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल की सुविधा मुहैया कराई है। जल्द ही प्रमंडल स्तर के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी। जिसमें विभिन्न बिंदुओं/प्रगतियों पर समीक्षा की जाएगी।

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने कहा कि सरकार राज्यहित में कार्य कर रही है। आम जनों के विभिन्न मांगों पर गहन अध्ययन, विचार-विमर्श, चिंतन-मंथन करके कोई भी निर्णय ले रही है। कुछ पार्टियां बेवजह कुछ मामलों को तुल दे रही है। इससे सरकार को कोई मतलब नहीं है। मौके पर स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ मंत्री के निजी सचिव मनोज झा उपस्थित थे।

बोकारो परिसदन में उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

मंत्री ने जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता सदात अनवर, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।

 475 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *