उपायुक्त को सूचना के बाद बड़वाबेड़ा में खनन विभाग की छापेमारी

छापेमारी में 6000 घनफीट बालू तथा लगभग 200 घनफीट स्टोन चिप्स जब्त

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त को मिली सूचना के बाद जिला खनन विभाग ने 25 जुलाई को बेरमो प्रखंड के बड़वावेडा में अवैध बालू स्टॉक पर छापामारी किया। छापेमारी में 6000 घनफीट बालू तथा लगभग 200 घनफीट स्टोन चिप्स जब्त किया है। टीम ने इसकी जानकारी जिला मुख्यालय देने की बात कही।

बताया जाता है कि बीते 24 जुलाई की संध्या बड़ावाबेड़ा के दरगाह मोहल्ला में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बालू जमा किए जाने की सूचना जिला उपायुक्त को दी गई थी।

सूचना में उपायुक्त को बताया गया कि उक्त बालू को अवैध रूप से बेरमो स्टेशन के समीप दामोदर नदी तट से उत्खनन कर गांधी नगर थाना मार्ग से बड़वाबेड़ा लाकर जमा किया जाता है तथा रात्रि में ट्रैक्टर के माध्यम से नावाडीह प्रखंड के हद में पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर के अलावा हजारीबाग जिला के हद में गाल्होबार आदि क्षेत्र में बालू माफिया द्वारा ऊंची कीमत पर बेची जा रही है।

बताया गया कि उक्त बालू के धंधे में बड़वाबेड़ा दरगाह मोहल्ला का एक युवक संलिप्त है, जो अपने ही जमीन पर बालू का स्टॉक कराता है। सूचना के बाद जिला उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

डीएमओ द्वारा गठित दो सदस्यीय निरीक्षक टीम जिसमें खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार तथा सीताराम टुड्डू सहित पुलिस अवर निरीक्षक, अजीत कुमार सहित आधा दर्जन पुलिस बल शामिल थे ने उक्त स्थल पर 25 जुलाई को छापा मारकर 6000 घनमीटर अवैध बालू तथा लगभग 200 घनमीटर स्टोन चिप्स (गिट्टी) बरामद की।

जांच दल द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा जांच पूरी कर ली गई है। वे इसकी अद्दतन जानकारी जिला खनन पदाधिकारी को देंगे। जप्त सामग्री को बोकारो थर्मल थाना तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि मुन्ना की देखरेख में यहां छोड़ा गया है।

इस संबंध में उक्त स्थल पर उपस्थित बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि उक्त बालू संभवत: साइडिंग निर्माण के लिए जमा किया गया था, जिसकी किसी ने जिला मुख्यालय को फोटो आदि भेजकर शिकायत की थी। इसी क्रम में वे यहां खनन विभाग को सहयोग के लिए आए हैं।

सवाल उठता है की यदि साइडिंग निर्माण के लिए ही बालू इकट्ठा किया गया था तो इतने बड़े पैमाने पर स्टॉक क्यों व कैसे? क्या इसकी पूर्वानुमति जिला खनन विभाग से ली गई थी अथवा नहीं तो क्यों?

इस संबंध में आधा दर्जन ग्रामीणों का कहना है कि यहां स्थानीय पुलिस प्रशासन के संरक्षण में अवैध बालू आदि का व्यापार किया जाता है। बताया जाता है कि अवैध बालू जमा व् व्यापार करने को लेकर खनन विभाग द्वारा संबंधित के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 71 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *