मेरियन शॉवेल से लाखो के कीमती पार्ट्स की चोरी

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा कोलियरी के मेरियन शॉवेल से अज्ञात चोरो ने लाखो के कीमती पार्ट्स की चोरी कर मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में स्थानीय प्रबंधन ने कथारा ओपी में अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर दिया है। ओपी प्रभारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सीटीओ (CTO) के अभाव में बंद सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी का मशीन क्रमांक-EX-1844 मेरीयन शॉवेल का बीते माह 4 जनवरी को मेन ट्रांसफार्मर क्वाइल (Transformer Coil) चोरी कर चोर ले गये। शॉवेल इंचार्ज और पीओ ने लिखित तहरीर सिक्योरिटी इंचार्ज को दिया गया। उसके बाद भी दिनों दिन चोरी बढ़ते जा रहा है।

भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल सीकेएस कथारा कोलियरी शाखा सचिव राजीव कुमार पांडेय के अनुसार प्रबंधक को कहा गया कि होमगार्ड को ज्यादा से ज्यादा हर जगह मशीन में देख रेख के लिए बढ़ाया जाए, परंतु कुछ नहीं कर पाए।

जब जनरल शिफ्ट के फोरमैन तथा इलेक्ट्रिशियन एवं फिटर के ग्रुप रोजाना हर मशीन में जाकर देख कर आते थे। पांडेय के अनुसार बीते एक फरवरी को रात्रि में एकबार फ़िर उक्त शॉवेल में चोरी किया गया।

जब 2 फरवरी को जिस तरह रोजाना जनरल शिफ्ट के लोग चेक करने हमेशा जाते थे, आज भी जब मशीन की देखरेख करने के लिए गए तो पता चला कि मशीन के कॉपर तार से लेकर दरवाजे का शीशा तोड़कर अंदर जाकर चोर पूरे केबल को काट कर ले गया। पांडेय के अनुसार अब उक्त मशीन को चालू करने में लगभग छह माह से एक साल लग सकता है।

इसके लिए मुख्यालय रांची से अनुमति के बाद हीं रिपेयरिंग करवाना होगा। तब जाकर मशीन चल पाएगा। पांडेय के अनुसार चोरों के कारण अबतक एक करोड़ का नुकसान हो चुका है।

उन्होंने बताया कि रात्रि पाली में हाजिरी बना कर लोग शिफ्ट इंचार्ज से लेकर सुपरवाइजर, ओवरमैन, माइनिंग सरदार और मजदूर 11 बजे रात के बाद इस परियोजना में कोई नजर नहीं आता है। लगता है कि सब अपने अपने घर चले जाते हैं। कंपनी जब 8 घंटा बैठाकर तनख्वाह दे रही है, तब रात को क्यों नहीं लोग रहते हैं?

इसकी बात भी प्रबंधक (Manager) को कान में डाला गया था, कि लोग हाजिरी बना कर नहीं रहते हैं। जब तक सिक्योरिटी नहीं मिलता है तब तक इस तरह का चोरी बढ़ते जा रहा है। अगर इसको रोका ना जाए तो आने वाले वक्त में कथारा कोलियरी को बहुत बड़ा नुकसान से झेलना पड़ेगा।

इस संबंध में चोरी की घटना की पुष्टि करते हुए कथारा कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी रामनाथ राय ने बताया कि अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना में असफल होने के कारण उक्त मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि चोरी नहीं हुई है बल्कि मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

 193 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *