विद्यालय को अपग्रेड करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के गाल्होवार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय और खरकी राजकिय मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड करने की मांग को लेकर 13 फरवरी को राज्य के शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।

विष्णुगढ़ पूर्वी क्षेत्र के भावी जिला परिषद सदस्य सह समाजसेवी राजेंद्र मंडल, गाल्होवार पंचायत के मुखिया डॉ रितलाल महतो, अधिवक्ता गजाधर महतो, सहायक शिक्षक भेखलाल महतो, शिक्षक खेमनारायण महतो ने शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार (Jharkhand government) जगरनाथ महतो से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

साथ ही राजेंद्र मंडल ने कहा कि हजारीबाग जिला (Hazaribag District) के हद में बिष्णुगढ़ प्रखंड के अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय गाल्होवार और खरकी राजकिय मध्य विद्यालय सुदूरवर्ती क्षेत्र की सबसे पुराना विद्यालय में से एक है। विद्यालय पंजी रिकॉर्ड के अनुसार इस विद्यालय की स्थापना ब्रिटिश काल में 1939 ई० में हुई थी।

कहा गया कि इस विद्यालय में वर्तमान में 600 नामांकित छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। उच्च प्राथमिक वर्गो (वर्ग 6 से 8 तक) में 350 से भी अधिक विद्यार्थियों की पढ़ाई की जा रही है। इस विद्यालय में गाल्होवार के अतिरिक्त कई पंचायतों एवं गांवों जैसे खरकी, जोबर, बलकमक्का, सिमरबेडा, टंडवा, तिलैया, डुबका, दोमाहान, केन्दुवाड़ीह इत्यादि गांवो की बालक बालिकायें नामांकित है।

आसपास 15 किलोमीटर दूरी के अंतर्गत एक भी उच्च विद्यालय नहीं है। फलस्वरूप इस विद्यालय से उतीर्ण विद्यार्थियों विशेषकर इन क्षेत्रों की बालिकाओं छात्राओं को इतनी लंबी दूरी तय कर जाने आने में विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इस गाल्होवार खरकी विद्यालयों को जल्द से जल्द उच्च विद्यालय की प्राथमिकता दी जाए। जिससे बच्चे सहित गरीब माता-पिता को अपने बच्चे को उच्च शिक्षा दिलाने में राहत होगी।

 402 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *