मेघाहातुबुरु ने क्योंझर को 41-35 से हराकर बना विजेता

बड़बिल में चौथा माइनिंग एरिया बास्केटबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता संपन्न

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर/बड़बिल । क्योंझर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में चौथा माइनिंग एरिया बास्केटबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 28 दिसंबर को संपन्न हो गया।

बीजू पटनायक इनडोर स्टेडियम पीएचईडी बड़बिल में आयोजित चौथा माइनिंग एरिया बास्केटबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम स्थित मेघाहातुबुरु बास्केटबॉल टीम ने डीबीए क्योंझर (ओड़िशा) को 41-35 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस सफलता में मेघाहातुबुरु टीम के खिलाड़ी अभिषेक, अंशु, ऋषिराज, उमाकांत, राजा, जगदीप, प्रवीण, सौरभ, देव, अमृत और फेलिक्स का अहम योगदान रहा।

चौथा माइनिंग एरिया बास्केटबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का ट्रॉफी की जीत पर किरीबुरु-मेघाहातुबुरु की जनता ने मेघाहातुबुरु के खिलाड़ियों को बधाई दी।

पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि बड़बिल नगरपालिका के चेयरमैन लक्ष्मण महंता, विशिष्ट अतिथि आरएम, ओएमसी (बड़बिल प्रक्षेत्र) अबनीकांत प्रधान, तहसीलदार डीएसएस जोशी, जेटीओए शुषांत बारीक, कल्याण मुखर्जी, कमिटी के संयुक्त सचिव दिलीप महाकुड़, कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप कुमार दास ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया।

 73 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *