प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। एक ओर जहां पुरा देश स्वतंत्रता के 75 वीं बर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ मना रहा है। दूसरी ओर पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुआ में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा इसे यादगार बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर के उपलक्ष्य में देश मे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को याद किया जा रहा है। वहीं 6 अगस्त को गुआ खदान में तैनात सीआईएसएफ के जवानो ने उप समादेष्टा राकेश चंदन के नेतृत्व में मेगा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें दर्जनों वृक्ष लगाये गये।
जानकारी के अनुसार गुआ के झिलिंगबुरु क्षेत्र में मेगा पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के सहायक समादेष्टा एम सन्नी विलियम्स, निरीक्षक एस के ठाकुर, निरीक्षक गोविन्द सिंह चौधरी, उप निरीक्षक सौरभ कुमार, अनुज कुमार एवं सीआईएसएफ के अन्य बल के जवानो ने भी वृक्षारोपण किया।
194 total views, 1 views today