रामरूद्र प्लस 2 उच्च विद्यालय में मेगा विधिक सेवा शिविर का आयोजन

कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण

सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत 481856 लाभुक लाभान्वित

श्रम विभाग द्वारा 455 लाभुकों के बीच 60.30 लाख रूपये वितरित

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा-निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन (District Administration) के संयुक्त तत्वाधान में 13 नवंबर को मेगा शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में रामरूद्र प्लस 2 उच्च विद्यालय जोधाडीह मोड़ चास के परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय सह प्रशासनिक न्यायाधीश, बोकारो, धनबाद एवं देवघर चन्द्रशेखर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार झा एवं प्रधान न्यायाधीश कुटूंब न्यायालय बोकारो आलोक कुमार दुबे तथा अन्य शामिल हुए।

आजादी के इस अमृत महोत्सव में जिला प्रशासन द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कई सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य एवं केन्द्र सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत अधिक से अधिक संख्या में आमजनों को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी पंचायतों के सभी गांवों में जन जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाया जाना रहा है।

इसके माध्यम से लोगों को कानूनी जानकारी दिया गया, ताकि उनको न्याय विभाग से संबंधित किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं हो। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आज लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया।

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिले में विकास कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत किया जिसमें जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा पुरक पोषाहार मुख्यमंत्री कन्यादान, मुख्यमंत्री सुकन्या एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत कुल 71206 लाभूकों को 1135 लाख रूपये के परिसंपत्ति का वितरण किया गया।

जिला पशुपालन विभाग द्वारा बकरा विकास, सुकर विकास, कुक्कुट विकास योजनाओं में 797 लाभुकों के बीच 249 लाख रूपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया।

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास, दीदी बाड़ी, मनरेगा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोख्ता, कम्पोस्ट पीट इत्यादि योजनाओं में कुल 70986 लाभुकों को आच्छादित कर उनके बीच 8597 लाख रूपये के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

जिला आपूर्ति विभाग द्वारा सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के तहत 481856 लाभुकों को लाभान्वित किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 1,81,669 सफेद कार्ड एवं 64248 ग्रीन कार्ड निर्गत किया गया।

जेएसएलपीएस द्वारा 2260 स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिकेंज, 11 को बीमा क्लेम के साथ ही फुलो झानो आर्शीवाद के तहत 413 लाभुकों को लाभान्वित किया गया एवं 12 लिफ्ट सिंचाई योजना के तहत लाभ पहुंचाया गया।

जिला कल्याण विभाग के तहत मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में 52, बकरा विकास योजना में 136, सुकर विकास योजना में 5, कुक्कुट विकास योजना में 5 एवं बत्तख चुजा वितरण योजना में 40 तथा छात्रवृत्ति योजना में 60755 लाभुकों को लाभान्वित किया गया।

श्रम विभाग द्वारा 455 लाभुकों के बीच 60.30 लाख रूपये वितरित किया गया। समाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा राष्ट्रीय पारिवारिक हित लाभ योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन योजना के तहत 25 लाभुकों को 2.15 लाख रूपये उपलब्ध कराया गया।

जिला अग्रणी प्रबंधक द्वारा 2750 लाभुकों को केसीसी के तहत 566 लाख उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 787 लाभुकों को मुख्यमंत्री असाध्य रोग उपचार योजना एवं सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से लाभान्वित किया गया।

कोरोना माहामारी से बचाव हेतु टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य 15,38,952 के विरूद्ध 13,25,469 व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण किया गया। चास नगर निगम द्वारा 803 प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 362 लाख रूपये वितरित किया गया।

जिला मत्स्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 1 मोटरसाईकिल एवं 2 मोटर चालित नाव का वितरण किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा उपायुक्त द्वारा लाभुकों के बीच ट्राई साईकल भी वितरित किया गया, साथ ही कोविड 19 वैश्विक संकट काल मे बेहतर इलाज हेतु वेदांता समूह की कंपनी इलेक्ट्रोस्टील बोकारो ने सेक्टर 5 मैदान में वेदांता कोविड केयर फील्ड अस्पताल का निर्माण किया है।

जिसमें कोविड टीकाकरण कार्य करवाया जा रहा है। जिला प्रशासन को कोविड काल में सहयोग हेतु वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी एन एल वटटे को सम्मानित किया गया।
जिला प्रशासन बोकारो द्वारा जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सहयोग से आमजनों को सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का सम्पूर्ण प्रयास किया है।

आजादी के अमृत महोत्सव पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों का भरपुर सहयोग जिला प्रशासन को मिला।

कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय आलोक कुमार दुबे, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव लूसी सोसेन तिग्गा सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं न्यायायिक दंडाधिकारी उपस्थित थे।

 458 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *