नवनिर्मित आरसीएमयू क्षेत्रीय कार्यालय उद्घघाटन को लेकर बैठक

गणतंत्र दिवस पर आरसीएमयू क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घघाटन करेंगे विधायक-अजय

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर स्थित नव निर्मित राजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति भवन सह आरसीएमयू के कथारा क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं की एक बैठक 23 जनवरी को हुई।

कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप के समीप स्थित नव निर्मित कार्यालय परिसर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कथारा क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने कहा कि इंटक महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य सह पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कोयला उद्योग के श्रमिक जमात के हित और अधिकार के लिए जो किया है उसे श्रमिक वर्ग कभी नहीं भूल सकता।

मजदूर मसीहा के रूप में विख्यात स्व सिंह की कमी हमेशा खलेगी। कहा कि राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने अपने पिता स्वर्गीय राजेंद्र बाबू से मिले प्रेरणा की बदौलत मजदूर हित में लगातार संघर्षरत है। विधायक के नेतृत्व में संगठन का पहले की अपेक्षा और ज्यादा विस्तार, मजबूत एवं सशक्त बना है।

बैठक के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेरमो विधायक द्वारा उक्त स्मृति भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इस भव्य उद्घाटन कार्यक्रम में सीसीएल रीजनल सहित कथारा, बीएंडके एवं ढोरी क्षेत्र के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई।

मौके पर प्रमोद कुमार सिंह,आशीष चक्रवर्ती, चंद्रशेखर प्रसाद, गुरनाम सिंह, वेदव्यास चौबे, रंजय कुमार सिंह, दयाल यादव, मो. कलीम, सुरेश महतो, प्रमोद यादव, पिंटू राय, महमूद अंसारी, सुबीर रॉय, अर्जुन चौहान, मंसूर खान, तुलसी निषाद, देवासीस आस, संतोष सिन्हा, अमनदीप सिंह, राकेश कुमार, भीखम कमार, रंजीत सिंह, विजय नायक, संतोष राम गौड़, आदि।

सुजीत मिश्रा, खली बड़ाईक, द्वारिका, संजय गिरी, अमित कुमार, बिंदुचंद हेम्ब्रम, राम कुमार मिश्रा, सूर्यकांत त्रिपाठी, प्रवीण कुमार सिंह, मो. नसीम, मो. शमीम, रवि कुमार, गणेश महतो, पंचराम, विश्वनाथ चौहान, हरिहर नोनिया, सबीज अंसारी, धनेश्वर यादव सहित दर्जनों यूनियन समर्थक उपस्थित थे।

 88 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *