दामोदर बचाओ आंदोलन के तहत बैठक आयोजित

जमशेदपुर विधायक सरयू राय का दामोदर बचाव के तहत 6 जून को होगा फुसरो आगमन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित दामोदर नगर निवासी समाजसेवी विद्यार्थी पांडेय के आवास पर 4 जून को दामोदर बचाओ आंदोलन से संबंधित एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विद्यार्थी पांडेय ने की।

जानकारी के अनुसार उक्त बैठक युगांतर भारती संस्था झारखंड राज्य (Jharkhand State) में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में विगत 2 वर्षों से कार्य कर रही है। उसी के तहत 5 जून से 9 जून के बीच दामोदर नदी के धनबाद जिला (Dhanbad district) के पंचेत से लेकर उद्गम स्थल बोधा पहाड़ स्थित चूल्हापानी लोहरदगा तक दामोदर बचाओ आंदोलन के तहत कार्य किया जाएगा।

दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रणेता झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के पूर्व मंत्री सह वर्तमान में जमशेदपुर पूर्वी के विद्यायक सरयू राय फुसरो में आगामी 6 जून को दामोदर निरीक्षण प्रवास को लेकर योजना बनाया गया।

बताया जाता है कि इस कार्यक्रम में दामोदर नदी में मिलने वाले सभी नदी का निरीक्षण और उसका सैंपल भी रिसर्च टीम के द्वारा लिया जाएगा। इस दौरान दामोदर नदी के जल, गाद एवं जलीय जीव जंतुओं का मूल्यांकन किया जाएगा।

कहा गया कि विधायक सरयू राय राजाबेड़ा पत्थर खदान में निरीक्षण तथा ग्रामीणों से वार्ता करेंगे। साथ हीं बीआरएल कंपनी के पीछे भंडारीदह में जल, गाद एवं जलीय जीव जंतुओं के पादप का नमूना संग्रह किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक फुसरो स्टेशन के पास निरीक्षण तथा ग्रामीणों से वार्ता करेंगे।

नया रोड फुसरो में पत्रकार वार्ता किया जाएगा। भेड़मुक्का, गोदो नाला बेरमो स्टेशन, जरीडीह बाजार, जारंगडीह, कथारा आदि में निरीक्षण तथा वार्ता करेंगे।

इस बैठक में 9 जून को गंगा दशहरा हिंदुस्तान पुल के नीचे दामोदर नदी तट पर मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में फुसरो नगर संयोजक पंकज कुमार पांडेय, सह नगर संयोजक अनिल गुप्ता, टिंकू गुप्ता, मंजू सिंह, भरत वर्मा, लाल बाबू सिंह, सजल गाली, सूरज विश्वकर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

 160 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *