विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो) (Bokaro)। गोमियां प्रखंड के हद में खम्हरा पंचायत में 11 अक्टूबर को विस्थापित मजदूरों के हक के लिए बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पूर्व मुखिया बंटी उरांव ने किया।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया उरावं ने कहा कि पिपराडीह कोलियरी के विस्थापित पूर्व की तरह आज भी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। पिपराडीह कोलियरी चालू हुई और बंद भी हो गई।, फिर चालू होने वाली है, मगर विस्थापितों के हक का कहीं नामोनिशान नहीं। पूर्व मुखिया ने कहा कि आने वाले समय में पिपराडीह कोलियरी फिर से खुलने वाली है और विस्थापितों को हक मिलना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि विस्थापित अपने जमीन और हक दोनों से हाथ धो बैठे हैं। अगर मजदूरों को हक नहीं मिला तो आंदोलन के लिए प्रबंधन तैयार रहे।
मौके पर झामुमो नेता अमित पासवान, समाजसेवी शंकर पासवान, लेखराज चौहान, हीरालाल रविदास, कार्तिक रविदास, सुरेश राम, श्यामसुंदर राम ,उमेश राम, विनोद रविदास, राजू रविदास, कैलाश रविदास, उगन रविदास आदि मौजूद थे।
319 total views, 1 views today