इटखोरी में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समिति चतरा हजारीबाग की बैठक संपन्न

कई अहम मुद्दों पर फैसला व् 5 सदस्यीय चुनाव समिति की घोषणा

एस. पी. सक्सेना/हजारीबाग (झारखंड)। चतरा जिला के हद में इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर परिसर में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बीते 11 जून को कान्यकुब्ज ब्राह्मण समिती की बैठक की गयी।
अध्यक्षता कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासमिति झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गणक एवं संचालन चतरा हजारीबाग के सम्मानित पूर्व पदाधिकारी पंडित बलदेव पांडेय द्वारा किया गया।

आयोजित बैठक में कई मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। बैठक में चर्चा करते हुए उपस्थित विप्र बंधुओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगली बैठक जो आगामी 5 जुलाई को इटखोरी स्थित मां भद्रकाली परिसर में बैठक कर कई मुद्दों को समाप्त करने का निर्णय भी लिया गया।

इस अवसर पर कान्यकुब्ज ब्राह्मण समिति चतरा-हजारीबाग के अध्यक्ष पंडित राम रतन पांडेय एवं कार्यकारी अध्यक्ष पंडित सुरेश पांडेय ने कई मुद्दों को विस्तार पूर्वक रखी जिसे उपस्थित सभी स्वजातीये विप्र बंधुओं ने सर्वसम्मति निर्णय लिया कि विगत 28 जनवरी को कान्यकुब्ज ब्राह्मण समिति के चतरा हजारीबाग का कार्यकाल समाप्त हो चुका है।

अ:त समिति का नया चुनाव भी किया जाना चाहिए। इसी के तहत सबने एक स्वर कहा कि आज की बैठक में ही एक चुनाव समिति का घोषणा की मांग की। कहा गया कि आगामी अगस्त माह में चुनाव संपन्न करा दिया जाए। इसी के तहत 5 सदस्यीय चुनाव पदाधिकारी की घोषणा महासमिति के झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष अमरेश गणक ने की।

जिसे सभी उपस्थित विप्र बंधुओं ने ध्वनि मत से अपनी सहमति जता दी। चयनित होने वाले चुनाव प्रभारी में मुख्य रूप से पं. मुरलीधर शर्मा (इटखोरी), पं. सुरेश पांडेय (सरैया पदमा), पं. युगल किशोर पांडेय (गोरिया करमा), पं. कामेश्वर तिवारी (इटखोरी) तथा पं. राम रतन पांडेय शामिल है।

खास यह कि उक्त चुनाव समिति में क्षेत्र के 6 व्यक्ति और जोड़े जाएंगे ( कुल 11 व्यक्तियों) जो सत्र 23-25 कान्यकुब्ज ब्राह्मण समिति चतरा हजारीबाग का चुनाव संपन्न कराएंगे। इस समिति की निगरानी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पं. अमरेश गणक एवं चतरा जिला के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष पं. संजय पांडेय करेंगे।

उक्त बैठक में पं. परमानंद पांडेय, बलदेव पांडेय, कृष्णदेव पांडेय, संजय पांडेय, अयोध्या पांडेय, दिलीप कुमार पांडेय(मयूरहंड), सुरेश पांडेय, नंदलाल पांडेय, सुरेश पांडेय (खरूवां), श्यामानंद पांडेय, अर्जुन पांडेय, कैलाश पांडेय, जुगल पांडेय, महादेव पांडेय, ब्रह्मदेव पांडेय, गंगाधर पांडेय, श्याम नंदन पांडेय, आदि।

राम रतन पांडेय, प्रेम पांडेय, नीरज पांडेय, मुरारी पांडेय, यशवंत पांडेय, कामदेव पांडेय, ज्योतिषाचार्य संदीप शर्मा, आमोद पांडेय, शकलदेव पांडेय, चय समिति के उपाध्यक्ष जय कुमार पांडेय, कृष्णदेव पांडेय, एकतारा, सरोज पांडेय, रामखेलावन शर्मा आदि ने अपना विचार व्यक्त किया।

बैठक में विनय कुमार पांडेय, उमा शंकर पांडेय, पप्पू पांडेय, संजय कुमार पांडेय, विनोद पांडेय, उमेश पांडेय, सुनील कुमार पांडेय, देवेंद्र पांडेय, सकलदेव शर्मा, धनंजय कुमार शर्मा, सरोज कुमार मिश्रा, सुबोध पांडेय, शिव कुमार पांडेय, लोकेश कुमार पांडेय, चंद्र देव पांडेय, जिनेश्वर पांडेय, अमित पांडेय, अर्जुन पांडेय सहित सैकड़ों विप्र गण उपस्थित थे।

 152 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *