त्रिजल मैरेज हॉल में डीवीसी प्लस-टू उच्च विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में डीवीसी प्लस-टू उच्च विद्यालय बोकारो थर्मल के 1982 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह 13 जनवरी को त्रिजल मैरेज हॉल में आयोजित किया गया। साथ ही रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर यहां 50 की उम्र पार कर चुके 1982 बैच के पूर्व छात्रों ने एक दूसरे से मिल कर काफी प्रसन्नता व्यक्त की। सभी ने अपने अपने सुख दुख को साझा किया। यहाँ लगभग 50 की संख्या में पूर्ववर्ती छात्रों का जुटान हुआ। कई अपने पत्नियों व बच्चों के साथ पहुंचे थे। सभी ने अपने पूर्व एवं वर्तमान के अनुभवों को एक दूसरे से साझा किया। सभी पूर्व छात्रों का प्रतिनिधित्व बोकारो थर्मल के व्यवसायी सह समाजसेवी योगेन्द्र गिरि कर रहे थे।

गिरि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम सबों ने एक साथ पढ़ाई कर 1982 में मैट्रिक की परीक्षा की थी। हममें से कई साथियों का मिलाप 42 वर्षो के लम्बे अंतराल के बाद हो रहा है। यह मिलन सभी के लिए काफी यादगार रहेगा। मिलन समारोह के अवसर पर सभी साथी डीवीसी प्लास-टू उच्च विद्यालय जाकर वहां शिक्षक शिक्षिकाओ सहित छात्र छात्राओं से मुलाकात कर उनके बीच अपना अनुभव साझा किए एवं सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

मिलन समारोह में 1982 बैच के पूर्व छात्रों में बीआईटी मेसरा रांची के डीन प्रोफेसर आनंद सिन्हा, अग्नि शमन विभाग मध्य प्रदेश, उड़ीसा व् छत्तीसगढ़ के प्रभारी उप महाप्रबंधक दिनेश कुमार यादव, रिम्स अस्पताल रांची में पदस्थापित डॉ नयन तारा, गांधीनगर रांची अस्पताल में पदस्थापित आर्थो स्पेशलिस्ट डॉ बासुदेव, यूपी के गोरखपुर अस्पताल में पदस्थापित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विनय सिन्हा, समाजसेवी बाबूलाल गिरि, जितेंद्र सिंह, आदि।

योगेश ठक्कर, उप प्रमुख बेरमो बिनोद कुमार साहू, अनिल कुमार कर्ण, विजय मिश्रा, मुन्ना सिंह, विजय भाटिया, दिनेश दूबे, उपेंद्र सिंह, मनोज छाबड़ा, खिरोधर महतो सहित डीवीसी प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य धनंजय कुमार, आरती रानी, शिक्षक सुकेश प्रजापति, फूल मति लकड़ा, एस के तिवारी, रमेश कुमार, दिनेश कुमार, छाया कुमारी, खेदन रजक, ईशा कुमारी, आशा कुमारी आदि शामिल थे।

 130 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *