समाहरणालय सभागार में ईआरओ एवं एईआरओ सह बीडीओ, सीओ की बैठक

बीएलओ से समन्वय स्थापित कर मतदान केंद्रों में उपलब्ध कराएं सुविधा-उपायुक्त

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला मुख्यालय समाहरणालय स्थित सभागार में 2 मार्च को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने बैठक की। बैठक में बोकारो जिला के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) सह बीडीओ/सीओ शामिल थे।

आयोजित बैठक में उपायुक्त ने आगामी 4 मार्च को प्रस्तावित सोशल मीडिया अभियान #IamVerifiedVoter को सफल बनाने, अभियान को लेकर बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को अवगत कराने को कहा। उन्हें वोटर हेल्पलाइन एप्प या वोटर्स सर्विस पोर्टल (https//voters.eci.gov.in) की विस्तृत जानकारी देने को कहा, ताकि आमजन/मतदाताओं को इसकी जानकारी हो सके।

कहा गया कि उक्त तिथि को सभी बीएलओ मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में फॉर्म 6, फॉर्म 7 एवं फॉर्म 8 रखेंगे। अभियान के दिन सभी ईआरओ, एईआरओ मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। बैठक में जिला निर्वाचन पदधिकारी सह उपायुक्त जाधव ने सभी बीडीओ/सीओ को बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर मतदान केंद्रों में अश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने कहा कि छोटे मोटे कार्यों के निष्पादन को लेकर सभी बीएलओ को राशि उपलब्ध कराई जा रही है। बीएलओ द्वारा एएसडी (अब्सेंट/शिफ्टेड या डेड) एवं 85 प्लस वरिष्ठ नागरिकों/दिव्यांग मतदाताओं का हाउस टू हाउस सर्वे किया जाना है। इसके लिए सभी को विस्तृत मार्गदर्शन तथा प्रशिक्षण दें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ/सीओ को सखी मतदान केंद्र, यूथ मैनेज मतदान केंद्र आदि को चिन्हित करने, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को कतारबद्ध करने एवं उपलब्ध सहूलियत को सुनिश्चित करने में सहयोग करने के लिए स्वयं सेवकों को चिन्हित करने को कहा। कलस्टर/मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों के भोजन आदि की व्यवस्था विद्यालय की माता समिति/मुख्यमंत्री दाल भात केंद्रों आदि के साथ टैग कर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीईओ, डीएसई को जिले के तमाम मतदान केंद्रों के आस -पास साफ-सफाई, मतदान केंद्रों के पानी टंकी की साफ-सफाई आदि सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में बीडीओ, सीओ तथा पुलिस पदाधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित चेक पोस्ट पर गहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में कहा गया कि आस – पास के होटल/ढ़ाबों में भी उत्पाद टीम के साथ छापेमारी अभियान चलाएं। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए धारा 107 एवं 116 के तहत कार्रवाई करने वालों की अद्यतन सूची तैयार करने का निर्देश दिया।

मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने समन्वय के साथ बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी तथा पुलिस पदाधिकारियों को काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्वाचन के सभी दायित्वों के निष्पादन में गंभीरता बरतने को कहा।

 61 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *