फुसरो मे अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी महासभा की की बैठक संपन्न

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की झारखंड प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति की बैठक 13 अगस्त को बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित आर एन रेसिडेंशी मे आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घघाटन मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गया के विधायक एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने झंडोत्तोलन कर किया। तत्पश्चात महाराज जरासंध की प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल आदि अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

सभी अतिथियों का प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ राम ने बुके देकर और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार और संचालन प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ राम ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेम कुमार ने कहा कि देश की आजादी में हमारे समाज के गणमान्य जनों का भी अहम योगदान रहा है। हमारे समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। उन्होंने कहा कि हमें समय के साथ चलने की जरूरत है। शिक्षा सहित राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हमें बढ़-चढ़कर भाग लेने की जरूरत है।

कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी गांव में रहते हैं। गावों मे जाकर समाज के आमजनों को जागरूक करते हुए एक मंच पर लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति चिंताजनक है। यहां प्रतिदिन 10 हत्याएं होती है। कहा कि सभी एकजुट होकर समाज हित मे कार्य करे।

राष्ट्रीय महासचिव सुदेश चंद्रवंशी ने कहा कि संगठन के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता। हम सबों को हमारा समाज आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक रूप से कैसे मजबूत हो उस पर कार्य करने की आवश्यकता है।

प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ राम ने कहा कि समाज का समुचित विकास के लिए झारखंड के चंद्रवंशियों को एक होना होगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिये रचनात्मक कार्य करना होगा। शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। शिक्षा से ही सफलता की मंजिल मिलती है।

बैठक में प्रदेश महामंत्री बासुदेव राम, हजारीबाग जिलाध्यक्ष अजीत चन्द्रवंशी, बोकारो जिलाध्यक्ष बबलू चन्द्रवंशी, नीलम सिंह चन्द्रवंशी, मदन वर्मा, दिलीप कुमार, प्रदीप वर्मा, भरत वर्मा, गौतम चन्द्रवंशी, काली चरण रवानी, राजेश वर्मा, गौतम, दुर्गा राम, उमेश राम, ओम प्रकाश, मनोज चन्द्रवंशी, आदि।

दिनेश रवानी, सुखदेव रवानी, सुदर लाल चन्द्रवंशी, राम पुकार राम, रामनाथ राम, नागेश्वर रवानी, संजय रवानी. अमित रवानी, रामावतार, सुरेश रवानी, अनिल रवानी, धनेश्वर महतो, भाई प्रमोद सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 112 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *