ओएनजीसी द्वारा भाटिया एथलेटिक्स संस्थान को दिया गया सामग्री

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। ऑयल एंड नेचुरल गैस (ओएनजीसी) बोकारो के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) मद से जन सहयोग केंद्र हजारीबाग द्वारा भाटिया एथलेटिक्स एसोसिएशन को खिलाड़ियों की सहूलियत को लेकर कई जरूरी सामग्री दिया गया।

जानकारी के अनुसार ओएनजीसी द्वारा 15 फरवरी को सीएसआर मद से भाटिया एथलेटिक्स बोकारो थर्मल को 32 पीस बंक बेड, 64 पीस मेटरेस व् 64 पीस पिलो के साथ कवर, 64 पीस उन्नत किस्म का बेडशीट उपलब्ध कराया गया है। इससे क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने मे मदद मिलेगा।

इतना ही नहीं यह गौरव का क्षण इसलिए भी है की इस तरह के एकेडमी में गरीब घर के बच्चे रहकर अच्छा बिस्तर मे सो कर एथलेटिक्स की तैयारी कर देश बिदेश मे क्षेत्र का नाम रोशन कर सकेंगे। इतना ही नहीं वे बेहतर तरीके से अपनी प्रतिभा को निखार पायेंगे।

इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ओएनजीसी बोकारो के महाप्रबंधक एचआर दयानन्द कलुण्डीया के कर कमलों से फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर ओएनजीसी एचआर सोनाली कुमारी, बोकारो के एचआर अनूप मिंज, चीफ मैनेजर लोजेस्टिक ओएनजीसी जन सहयोग केंद्र हज़ारीबाग के कोषाध्यक्ष रीता कुमारी, कोऑर्डिनेटर दीपिका मिंज उपस्थित थे।

इस अवसर पर भाटिया एथेलेकटीस के सचिव अंशु भाटिया ने बताया कि यह हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि कोयलांचल के बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार पायेंगे। इस सुखद बेला में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गौतम पाल, उपाध्यक्ष गंगाधर यादव, प्रशिक्षक अनुभा खाखा आदि उपस्थित थे।

 131 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *