डीएवी ढोरी में मनाया गया शहादत दिवस

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो डुमरी मुख्य पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में 30 जनवरी को शहादत दिवस कार्यक्रम मनाया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। तदुपरान्त बापू के चित्र पर विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्र प्रतिनिधियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुष्पार्पण किया। विद्यालय की संगीत शिक्षिका आरती सिंह के नेतृत्व में कक्षा एकादश की छात्राओं ने रघुपति राघव राजा राम और वैष्णन जनक तेरे कहिए भजन ने सुरमयी शमाँ बांध दिया।

 

इस अवसर पर बापू के समग्र जीवन पर सारगर्भित व्याख्या क्रमशः हिंदी और अंग्रेजी में आरसी, जान्हवी और अंशु द्वारा प्रस्तुत किया गया। मौके पर कविता वाचन, एकांकी, क्विज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।

विद्यालय के दयानंद सभागार में आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रचार्य सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सत्य और अहिंसा की प्रतिमूर्ति, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उदारवादी नेतृत्वकर्ता तथा आध्यात्मिक चेतना के उदगाता का संपूर्ण जीवन आदर्श व प्रेरणास्रोत रहा है। यहां आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागी सिमरन, ज्योति, रोहण, राजदीप, प्रणय, शुभम, अभिषेक, दिव्या और नूपुर आदि छात्र-छात्रा प्रमुख थे।

 160 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *